केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE द्वारा आयोजित CTET की परीक्षा देश में आयोजित होने वाली परीक्षायों में से एक है, देश के लाखो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होते है और अपने शिक्षक बनने के सपने को साकार करते है ,
परीक्षा वर्ष 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 अक्टूबर से 24 नवम्बर तक पूर्ण हो चुकी है
CTET २०२२ की परीक्षा CBT माध्यम से दिसम्बर 2022 से जनवरी 2023 माह के अंत तक होना निर्धारित है
कब होगी परीक्षा ,ADMIT CARD डाउनलोड कैसे करे
CTET २०२२ की परीक्षा दिसम्बर २०२२ से जनवरी २०२३ के मध्य होने की संभावना है अभ्यर्थी अपना admit card CTET की ऑफिसियल वेबसाइट या नीचे दिए गये लिंक से डाउनलोड कर सकते है admit card परीक्षा के १ सप्ताह के पहले डाउनलोड किया जा सकता है CTET Pre Exam Admit Card वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है
1 thought on “CTET 2022 Exam कब से होगा, admit card update”