csc bank mitra registration- सभी vle जो की एक कॉमन सर्विस सेंटर संचालक(CSC VLE) हैं और अगर आप अपने सेंटर पर बैंकिंग सेवा(CSC Bank Mitra Service) शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको csc bank mitra portal पर अपना registration करना होता है जिसके बाद आपको csc के माध्यम से bank bc की सुविधा मिल सकती है
csc (COMMON SERVICE CENTER) द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में विभिन्न सरकारी सुविधायों और ऑनलाइन सम्बन्धी कार्य किये जा रहे है जिससे कि लोगो को सरकारी योजनायो का लाभ प्राप्त करने में काफी सुविधा होती है, csc ने विभिन्न private और government banks के साथ समझौता किया है और csc centre संचालको को अपने क्षेत्र में बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराने के लिए csc bank bc ,csc bank mitra बना रही है
ALSO READ:
- डिजिटल सेवा पोर्टल क्या है, उपलब्ध सेवाए |HOW TO APPLY FOR DIGITALSEVA PORTAL(CSC)
- MSME UDYAM CERTIFICATE क्या है|इसके लाभ और NEW UDYAM REGISTRATION की प्रक्रिया
CSC Bank Mitra Services & Registration
post title | csc bank mitra registration |
service | csc संचालको को bank mitra ,bank bc की सुविधा प्रदान करना |
objective | csc के माध्यम से हर एक गांव में बैंक की पहुंच को बनाना तथा लोगों को बैंकिंग सेवा के साथ जोड़ना |
benifit | बैंकिंग सेवा के द्वारा ग्रामीण लोगों को बैंकिंग की सुविधा गाँव में उपलब्ध कराना और इसके साथ ही csc vle को भी अच्छा commision प्रदान करके कमाई का अवसर |
information in post | csc bank mitra registration प्रक्रिया के बारे में जानकारी |
official website | Click Here |
अगर आप भी एक csc vle है और अपने सेन्टर पर बैंकिंग सुविधा शुरू करना चाहते है तो इस पोस्ट में आपको csc bank mitra registration से सम्बंधित पूरी जानकारी दी गयी है जिसके माध्यम से आपको csc bank bc point लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज , registration process और उपलब्ध सेवाओ के बारे में जानकारी प्राप्त होगी
CSC BANK BC SERVICES
- ग्राहकों का नया खाता खोलना (New Bank Account Opening Services )
- खाते में पैसे का लेनदेन करना (Bank Account Transaction Services )
- खाते से पैसे की निकासी और जमा करने की सुविधा(Money Deposit And Withdrawal Service )
- ग्राहकों को लोन की सुविधा मुहैया कराना (Loan Services Like Personal Loan, Home Loan, Business Loan, New Car Loan, Old Car Loan, Tractor Loan, Use Tractor Loan, Two Wheeler Loan ETC )
- ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड मुहैया कराना ( CSC Can Also Do New Credit Card Application )
- Loan Services:- CSC Bank Mitra Registration के बाद कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों (CSC VLE) को लोन की भी सुविधा दी जाती है ।
CSC LOAN SERVICES
- Personal Loan
- Business Loan
- Home Loan
- Two Wheeler Loan
- Four Wheeler Loan
- Old Car Loan
- Tractor Loan
- Used Tractor Loan
- VLE Loan
CSC Bank Mitra Registration Required Document
- csc bank mitra सेवा लेने के लिए आवेदक के पास कॉमन सर्विस सेंटर (CSC VLE) CSC ID होनी चाहिए
- आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए
- आवेदक के पास एक दुकान होना चाहिए
- aadhar card
- voter id / driving licence
- IIBF Certificate
- Passport Size Photo
- pan card
- police verification
- csc bank bc online registration
अगर आप ऊपर बताये गये Required criteria में हैं और आपके पास csc bank mitra registration करने के लिए सारे documents है तो आप csc bank mitra portal पर अपना registration कर सकते है जिसकी प्रक्रिया नीचे बताई गयी है –
CSC Bank Mitra Registration Process
CSC Bank Mitra Registration करने के लिए सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन CSC Banking Portal पर करना होगा ।
CSC Bank Mitra Registration /CSC Banking Portal Registration
- सबसे पहले आपको CSC Banking Portal की आधिकारिक वेबसाइट https://bconboarding.csccloud.in/ पर VISIT करना है ।
- homepage पर आपको Apply का option दिखाई देंगा

- इनमें से आपको दिए गए ऑप्शन में से VLE Registration पर क्लिक करना है ।
- Bank Mitra Portal VLE Registration पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा
- यहां पर आपको Existing User और New User के option दिखाई देंगे
- अगर आपको New Bank Mitra Registration करना है तो New User पर क्लिक करें और Submit के बटन पर क्लिक कर दे
- जैसे ही आप Submit button पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक Disclaimer box खुलकर आ जाएगा जिसमें CSC BANK BC के लिए Required Document की जानकारी दी गई है जिसकी आवश्यकता आपको form भरते समय पड़ेगी
- आपको सभी दस्तावेज को जिस फॉर्मेट में माँगा गया है उसे form fill करने से पहले अपने computer में तैयार करके रख लेना है
- Disclaimer को पढने के बाद सबसे नीचे मौजूद Continue के बटन पर क्लिक करें ।
- Continue के बटन पर क्लिक करते ही आपसे आपके digitalseva portal का पेज open होगा जिसमे आपको अपनी Csc Id And Password डाल Sign In कर लेना है ।
- Sign In करते ही आपके सामने New Bank Mitra Registration Form खुलकर आ जाएगा । जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना है

- इस फॉर्म में आपको विभिन्न जानकारिया जो कि CSC New Bank Mitra Registration से सम्बंधित होगी मागी जाएँगी जिसे आपको सही से भरना है
- इस FORM को आप छह चरणों में पूरा कर पाएंगे जैसे की
- Initial
- Personal
- BC Center
- Banking
- Document
- Hardware
- Other Information
- Review
- इन चरणों को आपको काफी ध्यान पूर्वक भरना है और अपनी सही जानकारी इसमें दर्ज करनी है और सम्बंधित मागे गये documents को अपलोड कर देना है और submit कर देना है
- इस प्रकार आप अपना registration csc bank mitra के लिए कर सकते है
- registration करने के बाद आपका registration कुछ दिनों में approve हो जायेगा जिसके बाद जिस भी बैंक की bc खाली होगी आपको उस बैंक के bc point के लिए apply कर देना है
हमे आशा है कि इस पोस्ट में बताये गये तरीके से आप आसानी से csc bank mitra PORTAL पर अपना रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे ,किसी भी समस्या के लिए आप comment box में comment कर सकते है