Google ने जारी की लिस्ट, तुरंत डिलीट कीजिए अपने स्मार्टफोन से यह ऐप्स, हो सकता है भारी नुकसान

Photo of author

By Anand Pandey

Smartphone harmful apps,Google harmful apps list,unwanted apps, risky apps, harmful apps for smartphones

अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और अपने फोन में निजी जानकारियां रखते हैं तो अपने फोन को सुरक्षित रखने के लिए इससे जुड़ी सुरक्षा नियमों का भी पालन करना चाहिए वरना अपराधी खतरनाक तरीके से नुकसान पहुंचा सकते हैं। सभी Users अपने phone में बहुत सारे Apps रखते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी Apps होते हैं जो हम अपनी मदद के लिए डाउनलोड कर लेते हैं, पर वो हमारी सुरक्षा और Privacy के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं अगर आप भी स्मार्टफोन User हैं तो Google द्वारा ज़ारी की गई Harmful apps की list को देखकर ऐसे Harmful apps जो आपके मोबाईल फोन की सुरक्षा के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं delete करे

Google Publised list of Harmful Apps



आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल की तरफ से इन Apps की पहचान कर ली गई है। सिक्योरिटी टीम McAfee के द्वारा इन खतरनाक ऐप की पहचान कर इसकी लिस्ट जारी कर दी गई है।

अगर आपके फोन में ऐसे ऐप हैं तो उन्हें तुरंत हटा दें। यह कई तरह से आपके स्मार्टफोन के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।

इन ऐप को मदद से Hackers आपके डिवाइस में मौजूद सारी जानकारी को चुरा लेते हैं और आपको कई तरह से नुकसान पहुंचा सकते हैं। हैकिंग और फ्रॉड से बचने के लिए गूगल की गाइडलाइन का पालन करें।

Apps लिस्ट कुछ इस प्रकार है

BusanBus
Currency Converter
EzDica
EzNotes
Flashlight+ (com.dev.imagevault)
FlashLight+ (kr. caramel.flash_plus)
FlashLight+ (Kr.candlencom.candleprotest)
High-Speed Camera
Instagram Profile Downloader
Joycode
K-Dictionary
Quick Note
Smart Task Manager

FOR MORE TIPS CLICK HERE 

Leave a Comment