AADHAR CARD DOB LIMIT CROSS SOLUTION | आधार कार्ड DOB LIMIT CROSS PROBLEM कैसे सही करे 2023

Photo of author

By Anand Pandey

Aadhar Card DOB LIMIT CROSS SOLUTION IN HINDI

अगर आप एक आधार कार्ड धारक हैं और आपके आधार कार्ड में जन्मतिथि गलत हो गई है और आप अपनी आधार कार्ड में अपनी जन्मतिथि में सुधार करवाना चाहते हैं लेकिन अपडेट करवाने पर AADHAR CARD DOB LIMIT CROSS की समस्या आ रही है तो अब आप सभी लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है इस पोस्ट में हम Aadhar Card DOB LIMIT CROSS SOLUTION की पूरी प्रक्रिया बताएंगे जिससे कि आप अपने आधार Aadhar DOB LIMIT CROSS होने के बाद भी संशोधन कर पाएंगे

POST NAMEAadhar DOB LIMIT CROSS SOLUTION
POST TYPEUIDAI UPDATE
ORGANIZATIONUIDAI
TOLL-FREE NUMBER1947
ONLINE UPDATE FACILITY NAME,DOB,ZENDER,ADDRESS,EMAIL ID,MOBILE NO

What is Aadhar Card Limit Cross Problem ?

UIDAI के अनुसार किसी व्यक्ति को आधार कार्ड में अपडेट कराने की सीमा तय की गयी है जिसमे जन्मतिथि अपडेट के लिए एक अवसर दिया गया है। अगर आप अपना नाम  चेंज करना चाहते हैं, तो उनके लिए एक बार मौका दिया जाएगा साथ ही आप अपने जेंडर का परिवर्तन भी एक बार ही करा सकते हैं। कई बार आधार इनरोलमेंट ऑपरेटर की गलती की वजह से या आधार कार्ड में बार-बार नाम, जन्मतिथि, या विवरण को अपडेट करने के कारण आधार कार्ड लिमिट क्रॉस प्रॉब्लम आ जाती है, जिससे हमें अपनी जानकारी को परिवर्तन कराने में काफी ज्यादा मुश्किल का भी सामना करना पड़ता है।

बहुत सारे लोगों को आधार कार्ड Aadhar DOB LIMIT CROSS हो जाने के कारण आधार कार्ड में अपनी जन्मतिथि सुधार करने में समस्याएं आती हैं, UIDAI के द्वारा ऐसे नागरिक जिनके आधार कार्ड में जन्मतिथि गलत हो गई है और उनकी Aadhar DOB LIMIT CROSS भी हो गई है उनके लिए एक SOLUTION निकाला गया है इसके लिए आपके पास अपनी जन्मतिथि को प्रमाणित करने के लिए जन्मप्रमाण पत्र या AADHAR CARD DOCUMETS LIST में दिए गये किसी दस्तावेज की आवश्यकता होती है AADHAR CARD ENROLLMENT/UPDATE SUPPORTING DOCUMENT LIST

आधार कार्ड DOB UPDATE LIMIT कैसे चेक करें

  • सबसे पहले आपको आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा जो कुछ इस प्रकार से होगा

  • होम पेज पर आने के बाद आपको लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खोल कराया जाएगा यहां पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है और कैप्चा कोड भरके ओटीपी भेज देना है
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिससे सत्यापन कर आपको लॉगिन पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपको यहां पर अपडेट आधार कार्ड का OPTION दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आप के आधार कार्ड में संशोधन के लिए लिमिट दिखाई देगी यहां पर आप देख सकते हैं कि आप अपनी नाम, जन्म तिथि और लिंग को कितनी बार अपडेट कर सकते हैं

Aadhar Card DOB LIMIT CROSS SOLUTION PROCESS

  1. ENROLL FOR AADHAR CARD UPDATE
  2. FILL SELF DECLARATION FORM
  3. ATTACH ALL DOCUMENTS WITHIN ONE PDF FILE
  4. SENT TO EMAIL ID help@uidai.gov.in

आधार कार्ड में जन्मतिथि को अपडेट करने की सीमा अगर समाप्त हो चुकी है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप आसानी से अपने आधार कार्ड में DOB LIMIT CROSS होने के बाद भी अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि को अपडेट कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि को अपडेट करने के लिए नीचे बताये गये तरीके को अपनाना होगा और आसानी से Aadhar Card DOB LIMIT CROSS SOLUTION हो जायेगा

Aadhar Card DOB LIMIT CROSS SOLUTION के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • BIRTH CERTIFICATE जन्म प्रमाण पत्र
  • SELF-DECLARATION FORM click here to download
  • EMAIL ID
  • AADHAR CARD
  • AADHAR CARD UPDATE ENROLLMENT SLIP

Aadhar Card DOB LIMIT CROSS PROCESS स्टेप्स

सभी आधार कार्ड धारक जिनके आधार कार्ड में DOB. को लिमिट अपडेट करने की सीमा समाप्त हो चुकी है वे नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके अपने आधार कार्ड में DOB को अपडेट कर सकते हैं

अगर आपके आधार कार्ड में DOB अपडेट करने की सीमा समाप्त हो चुकी है तो सबसे पहले आपको अपने आधार कार्ड संशोधन के लिए किसी नजदीकी आधार सेंटर या फिर ऑनलाइन माध्यम अपडेट की प्रक्रिया करनी होगी जिसमें आपको आधार जन्मतिथि से संबंधित BIRTH CERTIFICATE प्रमाण पत्र देना होगा जो कि आधार डॉक्युमेंट्स लिस्ट में दी गई है, आप आधार डॉक्यूमेंट लिस्ट यहां से डाउनलोड करके देख सकते हैं

  • आधार अपडेट की रसीद मिलने के बाद आपको अपना ईमेल आईडी खोलना है ध्यान रहे कि आपका ईमेल आईडी उसी नाम से होना चाहिए जिस नाम से आधार कार्ड का संशोधन करवाया है
  • अपनी ईमेल आईडी खोलने के बाद आपको कंपोज के ऑप्शन में जाना होगा और नीचे दिए फॉर्मेट को टाइप करना होगा
To,
The Unique  identification department of India (UIDAI)  help team
Subject- Aadhar Card DOB Limit Cross Problem
Date…………

I am……write your name here…………. permanent resident of………….. write full address…………. my aadhar card dob limit cross by mistake. I need to update my Aadhar Card dob. please update my aadhar card DOB as Soon Possible.

May All the Attach Documents Before-

Aadhar card
Birth certificate original copy
Self declaration form with self Attested
Aadhar Card Update Enrollment Slip
  • आपको इस ईमेल को help@uidai.gov.in पर भेजना है और इसके सब्जेक्ट के सेक्शन में Aadhar Card DOB Limit Cross Problem while Updating Aadhar Card लिख देना है
  • इसके बाद आपको फॉर्मेट में दिए गए दस्तावेजों को PDF FILE में एक साथ स्कैन करके अपलोड कर देना है और अपने मेल को सेंड कर देना है
  • जिसके बाद आपके मेल की जांच की जाएगी और सारी जानकारी सही पाए जाने के बाद आपके आधार कार्ड में आपकी जन्म तिथि को अपडेट कर दिया जाएगा
  • इस प्रकार आप आसानी से अपने आधार कार्ड में DOB LMIT CROSS की समस्या का समाधान कर सकते हैं

IMPORTANT :- ई-मेल के साथ आपको अपने जन्म प्रमाण पत्र ओरिजिनल कॉपी, सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म, आधार कार्ड की कॉपी और आधार केंद्र से DOB Update  Enrollment Slip चारों दस्तावेज को 1 Pbf बनाकर उसे मेल के साथ अटैच करें।

FAQS RELATED TO AADHAR CARD CORRCETION

Q: AADHAR CARD CORRECTION में कितने दिन लगते हैं?

Ans: AADHAR UPDATE के बाद UIDAI.GOV.IN की आधिकारिक साइट की जांच करने के बाद आधार कार्ड में अपडेशन के लिए अधिकतम 90 दिन हैं। सामान्य तौर पर इसमें 15-20 दिन और अधिक से अधिक 90 दिन लगने चाहिए। अगर 30 दिनों के बाद भी कोई जवाब नहीं मिलता है तो कृपया यूआईडीएआई की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर मेल लिखें या 1947 पर कॉल करें।

Q: AADHAR CARD DOB LIMIT CROSS क्या है?

Ans: UIDAI के अनुसार किसी व्यक्ति को आधार कार्ड में अपडेट कराने की सीमा तय की गयी है, नाम, जन्मतिथि और लिंग में 1 बार संसोधन किया जा सकता है, इसके बाद संशोधन कराने पर LIMIT CROSS की समस्या होती है

Q: Aadhar Card DOB Limit Cross होने पर कैसे सही होगा ?

Ans: इस पोस्ट में बताये गये तरीके से आप Aadhar Card DOB Limit Solution प्राप्त कर सकते है?

Q: Can we change DoB in Aadhar card after limit cross?

Ans: आधार कार्ड में जन्मतिथि में संशोधन केवल 1 बार किया जा सकता है इसके बाद LIMIT CROSS की समस्या आती है आपको BIRTH CERTIFICATE,AADHAR CARD RECEIPT,AADHAR CARD COPY और SELF-DECLARATION FORM को UIDAI के ईमेल ID help@uidai.gov.in पर भेजना होगा जिसके बाद आपका AADHAR CARD APPROVE होने के बाद संशोधन हो जायेगा


Leave a Comment