#AADHAR CARD FREE ME UPDATE KAISE KARE- अगर आप भी अपने आधार कार्ड में कोई update करवाना चाहते हैं तो अब आप घर बैठे अपने AADHAR CARD FREE ME UPDATE करवा सकते हैं। यूआईडीएआई ने आधार कार्ड अपडेशन की प्रक्रिया को 14 जून 2023 तक फ्री कर दी है अब ऑनलाइन आधार अपडेट मुक्त होगा लेकिन फिर PHYSICAL COUNTER पर इसकी अपडेशन फीस ₹50 देनी होगी,
UIDAI ने AADHAR CARD UPDATE FREE में करने का फैसला लिया है और इसी के साथ ही लोगों को लगातार प्रोत्साहित कर रही है कि अगर उन्होंने 10 सालों में अपने आधार कार्ड में कोई अपडेशन नहीं करवाया है तो कोई अपडेट जरूर करवा लें यूआईडीआई ने कहा है की अब आधार की ऐसी टेल्स जो ऑनलाइन अपडेट हो जाती हैं वह फ्री में अपडेट कराई जा सकेंगी आधार कार्ड धारक अब माय आधार पोर्टल पर फ्री में डॉक्यूमेंट अपडेट के साथ-साथ अन्य बदलाव भी करवा सकते हैं
Aadhar Card Free Me Update Kaise Kare
यदि आप अपने आधार कार्ड की कोई भी जानकारी अपडेट करवाना चाहते हैं या फिर अगर आपका आधार कार्ड 10 साल से पुराना है और उसने डॉक्यूमेंट अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोई भी चार्ज देने की आवश्यकता नहीं है आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन के द्वारा ही इन सभी जानकारियों को फ्री में अपडेट करवा सकते हैं इस पोस्ट में हम अपना आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे अपडेट कर सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी
इससे पहले यूआईडीआई में एक आदेश जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा है कि 15 मार्च 2023 से 14 जून 2023 तक ऑनलाइन आधार अपडेट शुक्रिया का कोई शुल्क नहीं देना होगा यह सुविधा मुफ्त में दी जाएगी अगर आप भी अपना आधार कार्ड अपडेट करना चाहते हैं तो नीचे बताई गई जानकारी को फॉलो करके आप आसानी से अपना aadhar card free me update करवा सकते हैं
ALSO READ:
- 10 साल पुराना आधार है तो करवा लें ये काम ! फायदे और नुकसान |
- Aadhar card update limit , How many times Aadhaar can be corrected? New rules 2023
step to update aadhar card online for free
अब आप घर बैठे ONLINE PORTAL के माध्यम से अपने AADHAR CARD FREE ME UPDATE करना चाहते है तो इसके लिए आपको पोस्ट में बताये गये STEPS को FOLLOW करना है और आप घर बैठे बहुत ही आसानी से अपने AADHAR CARD के DEMOGRAPHIC DATA को FREE ME UPDATE कर सकते है
- AADHAR CARD में ONLINE UPDATE के लिए आपको सबसे पहले आधार की वेबसाइट पर जाना होगा CLICK HERE TO VISIT
- यहां पर आपको LOGIN पर क्लिक करना है
- LOGIN पर क्लिक करने के बाद आपको अपना AADHAR NO और कैप्चा कोड FILL करके SEND OTP पर CLICK करना है जिसके बाद आपके AADHAR में REGISTERED मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगी जिसे आपको ENTER करके LOGIN करना है
- इसके बाद आपका आधार कार्ड DASHBOARD OPEN हो जाएगा यहां पर आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको आधार ऑनलाइन अपडेट पर क्लिक करना है
- अगले STEP में आपको अपना पुराना डाटा जो पहले से AADHAR CARD में है वो दिखाई देगी और नए डाटा को FILL करने की FIELD SHOW होगी जिसमे आपको अपना नया डाटा FILL करना है और SUPPORTING DOCUMENT UPLOAD करके NEXT पर CLICK करना है
- अगले पेज पर आपको आपके नए DATA का प्रीव्यू दिखाई देगा जिसे चेक करने के बाद PROCEED पर क्लिक कर देना है
- जिसके बाद आपको एक RECEIPT दिखाई देगी जिसे डाउनलोड करके रख लेना है इसमें लिखी SRN NO द्वारा आप अपने आधार UPDATE का STATUS ऑनलाइन CHECK कर सकते है
क्या-क्या करवा सकते हैं अपडेट
आधार आधार कार्ड में नाम ,पता, जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी के साथ-साथ biomatric फिंगरप्रिंट ,आयरिश और फोटोग्राफ जैसी सभी डिटेल्स अपडेट की जा सकती हैं लेकिन ऑनलाइन अपडेट की प्रक्रिया में नाम,पता,जन्मतिथि,लिंग और लैंग्वेज की सर्विस आप घर बैठे free me aadhar card update ऑनलाइन अपडेट संघ के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ रजिस्टर होना चाहिए
मैं अपना आधार कार्ड फ्री में कैसे अपडेट करा सकता हूं
अपना aadhar card free me update करवाने के लिए आप online myaadhar portal के माध्यम से आवेदन कर सकते है aadhar card online update की प्रक्रिया इस पोस्ट में बताई गयी है
घर बैठे आधार को आधार कार्ड अपडेट कैसे करें
myaadhar portal के माध्यम से आप घर बैठे अपना aadhar card update कर सकते है
अपने मोबाइल से आधार कार्ड अपडेट कैसे करें
आधार कार्ड में mobile no update करवाने के लिए आपको अपने नजदीकी aadhar card enrollment center पर जाना होगा aadhar card को मोबाइल नंबर से जोड़ने के लिए आपको आधार कार्ड अपडेट फॉर्म भरना होगा जिसके बाद आधार ऑपरेटर द्वारा आपका आधार कार्ड में mobile no अपडेट की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी और आप enrollment slip मिलेगी जिसके द्वारा आप update status check कर सकते है
आधार कार्ड अपडेट करने की फीस कितनी है
आधार कार्ड में demorgraphic update के लिए 50 Rs तथा biomatric update के लिए 100 Rs शुल्क देना पड़ता है
आधार अपडेट करने में कितना समय लगता है
aadhar update में 90 दिनों का समय लगता है