Aadhar Card Retraining क्यों होती है, कैसे होती है? पूरी जानकारी 2023

Photo of author

By Anand Pandey

Aadhar card Retraining 2023, आधार कार्ड भारत के नागरिको के लिए एक आवश्यक दस्तावेज़ है आधार नामांकन और अपडेट का कार्य जिले में कई सरकारी विभागों /CSC Centers द्वारा किया जाता है, जिनमें Aadhar Operator certificate प्राप्त व्यक्ति आधार नामांकन का कार्य करते हैं। UIDAI के द्वारा Sify exam passed व्यक्ति ही आधार नामांकन/अपडेट का कार्य कर सकता है।

आधार ऑपरेटर को Exam में Aadhar enrollment प्रक्रिया के बारे पूरी जानकारी दी जाती है, DOCUMENTS RELATED, ENROLLMENT STEPS, FRAUD RELATED FINES,VERIFER,AGENCY and ALL NECESSARY AADHAR ENROLLMENT related जानकारियां होने पर ही AADHAR OPERATOR CERTIFICATE प्राप्त होता है।

Aadhar Card Retraining क्यों होती है

आधार enrollment में Operators द्वारा की जाने वाली गलतियों के लिए आधार operators पर fine भी लगाई जाती है,और उन्हे Blacklist भी किया जाता है , सरकारी विभागों में कार्यरत operator को ही Re training के लिए बुलाया जाता है आज के पोस्ट में हम जानेंगे कि Re-training क्यों कराई जाती है और कहां पर होती है?

जिन Aadhar Card Operator के आधार एनरोलमेंट में 30 से अधिक Document Related Error हो जाता है उन्हें 3 महीने के लिए Blacklist किया जा सकता है , सरकारी विभागों में कार्यरत Aadhar Operators को Re-Traning दी जाती है और जिसमे उन्हें Aadhar Documents में की जाने वाली गलतियों के बारे में जानकारी दी जाती है

Enroll Only With Listed Documents:

सभी Aadhar Card Operator आधार एनरोलमेंट या अपडेट करते समय सिर्फ Document List में दिए गये Documents का उपयोग करे Aadhar Card Documents की नयी लिस्ट 26-01-2023 को जारी हो गयी है , जिसमे बहुत सारे Document Related बदलाव किये गये है लिस्ट देखने के लिए LIST OF SUPPORTING DOCUMENTS FOR AADHAR ENROLLMENT, UIDAI ने किया बड़ा बदलाव NEW SUPPORTING DOCUMENTS LIST – 2023 पर जाकर Updated List देख सकते है

Aadhar Operator Re-Training कैसे होती है

Aadhar Card Re-Traning ऑनलाइन मोड में Video Conferencing के द्वारा होती है जिसमे Operators को Microsoft Teams के द्वारा Aadhar Operator Re-Traning दी जाती है

Microsoft Teams की Meeting Link Operators को उपलब्ध कराई जाती है जिसके द्वारा वो Online Connect हो कर मीटिंग पूर्ण कर सकते है

Aadhar Card Enrollment/Update New Form 2023

Aadhar Card Enrollment/Update के लिए UIDAI द्वारा New Form जारी किया गया है 0-5, 6-18,18+ Enrollment/Update के लिए अलग अलग फॉर्म जारी किये गये है सभी Aadhar Card Operator नए फॉर्म को UIDAI की Official Website www.uidai.gov.in से डाउनलोड कर सकते है या अधिक जानकारी के लिए पोस्ट AADHAR ENROLLMENT UPDATE NEW FORM (PDF) FOR CHILD 5-18 आधार बनवाने के लिए 5-18 साल के बच्चों के लिए नया FORM जारी पढ़े

Leave a Comment