10 साल पुराना आधार है तो करवा लें ये काम ! फायदे और नुकसान | AADHAR CARD UPDATE LATEST NEWS IN HINDI

Photo of author

By Anand Pandey

AADHAR CARD UPDATE LATEST NEWS, POI AND POA UPDATE, AADHAR CARD UPDATE LATEST NEWS IN HINDI,10 YEARD OLD AADHAR UIDAI

आज के समय में आधार कार्ड बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट हो चुका है। इससे बहुत सारे सरकारी कामों के लिए आधार कार्ड की होती है। आधार कार्ड में सारी जानकारिया सही से रखना बहुत जरूरी है। आधार कार्ड से जुड़े फ्रॉड को रोकने के लिए  UIDAI  ने एक अपडेट जारी किया है। 

UIDAI के अनुसार अगर आपका आधार कार्ड बने हुए 10 साल पूरे हो गये है इस दौरान अगर आपने अभी तक अपने आधार कार्ड में किसी प्रकार का UPDATE नही कराया है तो आपको अपना आधार कार्ड अपडेट कराना होगा। 10 साल पूरे होने पर आधार कार्ड होल्डर को अपने सभी डाटा को फिर से update कराने की जरूरत होगी। Aadhar Data Update के लिए पहचान प्रमाण और एड्रेस प्रूफ के डाक्यूमेंट्स देने होंगे।

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि AADHAR CARD को लेकर UIDAI ने क्या update जारी किया है और इसके लिए क्या प्रक्रिया है साथ ही आधार कार्ड धारकों को इस अपडेट से क्या फायदे होंगे

आपको बता दें कि ये नियम 9 नवंबर 2022 से लागू हो चुका है। इसका ये मतलब है कि जिन व्यक्तियों का आधार कार्ड साल 2012 से पहले बना है तो वो अपना आधार कार्ड अपडेट करा लेना चाहिए।

ALSO READ

POST NAMEAADHAR CARD UPDATE LATEST NEWS IN HINDI
POST TYPEUPDATE AADHAR CARD OLDER THAN 10 YEAR NOTIFICATION
WEBSITEWWW.UIDAI.GOV.IN
SERVICEPOI & POA DOCUMENT UPDATION
TOLL FREE NUMBER 1947

UIDAI ने जारी की सूचना | AADHAR CARD UPDATE LATEST NEWS

UIDAI और INDIAN GOVERNMENT ने अपने TWITTER पर आधार कार्यड से सम्दिबंधित एक अपडेट जारी किया है जिसमे कहा गया है कि

सरकारी स्कीम का फायदा लेने के लिए जरूरी है कि आपके आधार में ‘POI’ और ‘POA’ हमेशा अपडेट रहे. इसके बिना आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है.

ये मिलेगा फायदा |AADHAR CARD UPDATE LATEST NEWS

आधार’ संबंधी दस्तावेजों को निरंतर अपडेट रखने से लोगों को जीवन यापन में आसानी होती है. सरकार से मिलने वाली सेवाओं को बेहतर ढंग से मुहैया कराना संभव हो पाता है. साथ ही सटीक प्रमाणीकरण को संभव करने में मदद मिलती है. यूआईडीएआई ने देश के निवासियों को अपने-अपने दस्तावेजों को अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित किया है, और यह राजपत्र अधिसूचना उसी दिशा में एक और अहम कदम है.

आज हर नागरिक आधार कार्ड (Aadhar Card) का इस्तेमाल कर रहा हैं. इसकी आवश्यकता बच्चों को स्कूल में दाखिले से लेकर सरकारी योजनाओं के लाभ लेने के लिए पड़ती हैं. आधार कार्ड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. अगर आपके आधार कार्ड को बने हुए 10 साल पूरे हो चुके हैं, यानि 10 साल से आपने अपना आधार एक बार भी अपडेट नहीं किया हैं, तो आप उसे आप अपडेट करवा सकते हैं. लेकिन ऐसा करना जरूरी नहीं हैं. आप इसे myAadhaar पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन या निकटतम आधार केंद्र पर जाकर ऑफलाइन भी अपडेट कर सकते हैं.

क्या करना हैं अपडेट | AADHAR CARD UPDATE LATEST NEWS

केंद्र सरकार ने आधार कार्ड के नियमों में संशोधन करते हुए कुछ बदलाव किये है. आधार धारक अपने आधार के नामांकन की तारीख से हर 10 साल पूरे होने पर कम-से-कम एक बार जरूर पहचान और निवास प्रमाण-पत्र वाले दस्तावेजों का अपडेट करा सकते हैं. जिन निवासियों को 10 साल पहले उनका ‘आधार’ नंबर जारी किया गया था, और जिन्‍होंने उसके बाद इन वर्षों में इसे कभी भी अपडेट नहीं किया है. इस तरह के आधार नंबर धारकों को अपने-अपने दस्तावेजो को अपडेट करने के लिए सूचना जारी की है,

सरकार ने दिया ये आदेश

अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘आधार धारक आधार के नामांकन की तारीख से हर 10 साल पूरे होने पर कम-से-कम एक बार पहचान और निवास प्रमाणपत्र वाले दस्तावेजों का अपडेशन करा सकते हैं। इससे सीआईडीआर में आधार से जुड़ी जानकारी की निरंतर आधार पर सटीकता सुनिश्चित होगी।’’ जानकारी अपडेट करने को लेकर आधार (नामांकन और अपडेशन) विनियमन के प्रावधान में बदलाव किया गया है। 

UIDAI ने भी दी सलाह

आधार संख्या जारी करने वाले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने पिछले महीने लोगों से आग्रह किया था कि अगर उन्हें आधार संख्या लिये 10 साल से अधिक हो गये हैं और उन्होंने संबंधित जानकारी का दोबारा अपडेट नहीं कराया है, वे पहचान और निवास प्रमाण दस्तावेजों को अपडेट कराएं।’’

कैसे करवा सकते हैं आधार अपडेट |AADHAR CARD UPDATE LATEST NEWS

लोगों को जानकारी अपडेट करने के लिये चीजें आसान बनाने को लेकर UIDAI ने नया फीचर डॉक्यूमेंट अपडेशन को शामिल किया है। इस फीचर का उपयोग ‘माई आधार’ (My Aadhaar) पोर्टल और ‘माई आधार’ ऐप (My Aadhaar App) के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। संबंधित व्यक्ति इस सुविधा का लाभ उठाने के लिये किसी भी आधार नामांकन केंद्र पर भी जा सकते हैं। 

ये डॉक्यूमेंट होंगे जरूरी |AADHAR CARD UPDATE LATEST NEWS

  • नए फीचर के जरिये आधार धारक पहचान प्रमाणपत्र (नाम और फोटो युक्त) और निवास प्रमाणपत्र (नाम और पता युक्त) दस्तावेज अद्यतन कर संबंधित जानकारी को फिर से सत्यापित कर सकते हैं।
  • अब तक 134 करोड़ आधार नंबर जारी किये गये हैं, यूआईडीएआई के इस कदम के बाद कितने आधार धारकों को अपनी जानकारी अपडेट करने की जरूरत होगी, यह फिलहाल पता नहीं चला है।

ऑनलाइन कैसे करे आधार कार्ड अपडेट

अगर आप ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट कराना चाहते हैं तो नीचे दिए गये प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से अपना आधार card update कर सकते है

  • सबसे पहले UIDAI के Official Website सर्विस अपडेट पोर्टल पर जाकर LOGIN ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा।
  • आधार का 12 डिजिट आधार नंबर डालकर सेंड ओटीपी पर टैब करना होगा। आपके आधार के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक है उसपर ओटीपी आ जाएगा। जिसे Enter करके लाइन बटन पर क्लिक कर देना है
  • लॉगइन करने के बाद आप कुछ इस तरह का PAGE दिखाई देगा जिसमें आपको डॉक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक करना है
  • अगले पेज [आर आपकोडॉक्यूमेंट अपडेट के बारे में कुछ सूचनाएं लिखी हुई दिखाई देंगी आपको NEXT पर क्लिक करना है
  • अगले पेज पर आपको आधार डॉक्युमेंट अपडेट करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दिखाई देगी इसे पढ़कर NEXT पर क्लिक कर देना है
  • इसमें अगले पेज पर आप के आधार कार्ड का डाटा दिखाई देगा नीचे लिखे I VERIFY THE ABOVE DETAILS ARE CORRECT पर टिक करके NEXT पर क्लिक कर देना है
  • अगले पेज पर आपसे आपके पहचान प्रमाण (POI) और निवास प्रमाण (POA) डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है और उसके बाद NEXT पर क्लिक कर देना है
  • अगले पेज पर आपको ऑनलाइन चार्ज ₹25 पेमेंट कर देने हैं जिसके बाद आपका आधार डॉक्यूमेंट अपडेट हो जाएगा
  • आपको एक ACKNOWLEDGEMENT RECEIPT मिलेगी जिसे आपको डाउनलोड करके अपने पास रख लेना है
  • इस प्रकार आप आसानी से घर बैठे अपने DOCUMENTS को अपडेट कर सकते हैं, आप ऑनलाइन अपने आधार कार्ड में किसी भी प्रकार का सुधार जैसे नाम ,जन्मतिथि और पते को भी ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं

निष्कर्ष

आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए बहुत याद दस्तावेज है अतः इसे अपडेट रखना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है ,इस पोस्ट AADHAR CARD UPDATE LATEST NEWS IN HINDI में हमने UIDAI द्वारा जारी नोटिफिकेशन जिसमें बताया गया है कि जिन लोगों का आधार कार्ड 10 वर्ष से पुराना हो गया है और अभी तक आधार कार्ड में किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं करवाया है वह सभी लोग अपनी AADHAR CARD में POI और POA DOCUMENTS को अपडेट करा ले साथ ही ऑनलाइन आधार card में DOCUMENTS UPDATE कैसे करना है इसकी जानकारी भी दी गयी है

हम आशा करते हैं कि आपको या पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपको आधार कार्ड से संबंधित कोई समस्या है तो कृपया नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें

1 thought on “10 साल पुराना आधार है तो करवा लें ये काम ! फायदे और नुकसान | AADHAR CARD UPDATE LATEST NEWS IN HINDI”

Leave a Comment