Nifty -50 Ko Giraya Adani Ke Shere Ne
निफ्टी देश की 50 बड़ी कम्पनियों का बड़ा पहाड़ है जबकि बैंक निफ्टी केवल 12 बैंक का पहाड़ है जिसमें 6 निफ्टी-50 के और 6 छोटे बैंकों के हैं। इसलिए सुरक्षा ज्यादा निफ्टी में है। देखिए निफ्टी-50 में 50 बड़ी कम्पनी हैं हर एक कम्पनी का अलग-अलग वेटेज होता है, इसके परफार्मेंस से इन्डेक्स का रिफ्लेक्शन होता है जिससे यह माहौल बन जाता है कि आज तेजी होगी या मंदी या फिर फ्लैट रहेगा बाजार ?

चूंकि निफ्टी-50 में अदानी ग्रुप की 2 बड़ी कम्पनी हैं कल खराब खबरों के चलते अडानी की जमकर पिटाई हुई, चूंकि निफ्टी-50 में जिन शेयरों की पिटाई हुई है वे 16 % से ज्यादा गिरे हैं, यदि इनकी और पिटाई हुई तो इन्डेक्स से ही विदाई कर दी जाएगी। क्योंकि एक नियम भी होता है कि 3 महीने तक लगातार यदि कोई कम्पनी खराब परफॉर्मेंस करती है तो जो इन्डेक्स के 51वें नम्बर की कम्पनी होती है वह 50 पर आ जाती है और जो 50 या 49 पर है तो उनकी फेर बदल हो जाती है।

मैंने तो कई बार TCS को टॉप पर भी देखा है मतलब की रिलायंस इंडस्ट्रीज भी पीछे हो गई थी। इसलिए आप चिन्ता न करो *चिता-चिता* वाला गाना गाते रहो। तनाव मुक्त रहो। सदैव सदाबहार कम्पनी में हिस्सेदारी करो, सदैव पुरानी कम्पनी पकड़ो और यह जरूर देखो कि कौन ऐसी कम्पनी है जिस पर कोई भी दाग न लगा हो।

कुछ लोगों ने हौव्वा बना दिया था कि अडानी-अडानी की कम्पनी बहुत जल्दी सबको अमीर बना देगी एक बात ये बताओ आप के पास 25 करोड़ की प्रॉपर्टी है और किसी बैंक से 100 करोड़ रुपये का कर्ज भी ले लेते हो तो आपकी कुल सम्पत्ति यदि 125 करोड़ रुपये हो जाती है तो क्या आप 125 के मालिक हो गये। ये मीडिया वाले भी घोंचू ही होते हैं। इनको क्रिकेट के कमेन्टर ही समझो, जिधर बयार बहने लगती है उधर की तरफ गिरगिट जैसे रंग बदलकर अपने सुर के ताल के साथ लयबद्ध करने की कोशिश करते हैं। अब मैं क्या बताऊं किसी भी कम्पनी को कैसे और कितने एंगिल से रीड की जाती है यहा आप लोग सीख लीजिए फण्ड और इन्डेक्स मैनेजमेंट यदि आपको नहीं आता है तो भविष्य में पैसा किधर शिफ्ट होगा यह आपको नहीं पता होगा।

क्योंकि जानकारी का आभाव है आपको लगता है कि जैसे ही आपने कोई पोजिशन ली है अब वह कम्पनी बर्बाद हो जाएगी यह हो भी सकता है यदि आपने लालच में आकर कोई स्टॉक प्रतिदिन 52 वीक लो बना रहा है और आप एवरेज पर एवरेज करते हुए खरीदते जा रहे एक दिन पूरी कम्पनी आप की हो जाएगी। दूसरी तरफ एक कम्पनी प्रतिदिन 52 वीक हाई बना रही है उसे लेने की आप हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हो ???
