CSC NIELIT FaciliTation Center के लिए registration कैसे करे 2023 LATEST SERVICE

Photo of author

By Anand Pandey

#CSC NIELIT FaciliTation Center – Csc VLEs के लिए खुशखबरी, जैसा की आप सभी जानते है की वर्तमान समय में डिजिटल साक्षर होना कितना आवश्यक है और जिसके अभाव में लोग कंप्यूटर और तकनीकी दुनिया से दूर रहते है अगर आप CSC VLE है तो आप अब अपना NIELIT CENTER खोल सकते हैं और अपने क्षेत्र के लोगों को CCC,BCC,O LEVEL जैसे COURSES की तैयारी अपने सेन्टर पर करवा कर अच्छे पैसे कमा सकते है #csc nielit facilitation centre

अगर आप एक CSC CENTER संचालक है और आप कंप्यूटर पढ़ाने में रूचि रखते है तो आपके लिए खुश खबरी है ,CSC द्वारा आप CSC NIELIT Facilitation Exam Center registration करके अपने ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले STUDENTS को CSC NIELIT Facilitation Exam Center के माध्यम से अपने गाँव में ही NIELIT द्वारा संचालित सेण्टर खोलकर CCC,BCC,ACC,ECC,O LEVEL EXAM की STUDY व PREPRATION करवाने का CENTER खोल सकते हैं ।

ARTICLE TITLECSC NIELIT Facilitation Center registration कैसे करे
DEAILS INSIDECSC NIELIT Facilitation Center क्या है ,CENTER कैसे खोले ,QUALIFICATION, REGISTRATION, REGISTRATION FEE
SERVICE FORCSC VLE
REQUIREMENTMUST BE A CSC VLE AND CCC CERTFICATE
FEE8260 RUPEES
PORTALDIGITALSEVA.GOV.IN

ALSO READ:

National Institute of Electronics and information technology (NIELIT) भारत सरकार द्वारा स्थापित एक INSTITUTE है, जो Digital Literacy से लगा कर उच्च कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने व सरकारी नौकरी में मान्य होने वाली प्रमाण पत्र जारी करती है! NIELIT और CSC SPV साथ मिलकर अब देश के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले स्टूडेंट को CCC, BCC, ACC, ECC, O level Exam की Study व Exam Prepration अपने गाँव के CSC Center / NIELIT Facilitation Center के माध्यम से करने में सहयोग करेगी ।

अगर आप एक csc संचालक है तो आपके लिए यह एक अच्छा अवसर है आप एक सेण्टर खोल कर अपने क्षेत्र के लोगो को डिजिटल साक्षर बनाने में मदद कर सकते है और साथ ही अच्छा पैसा भी कमा सकते है ।

अगर आप NIELIT Facilitation Center खोलना चाहते है तो इस पोस्ट में आपको CSC NIELIT Facilitation Exam Center registration Kya hai,CSC NIELIT Facilitation Exam Center registration kaise kare,CSC NIELIT Facilitation Exam Center registration ke benefit और इसके लिए required qualification के बारे में बताया गया है जिस पढ़कर आप इसके विषय में पूरी जानकारी कर सकते हैं।

Required Qualifications to Open CSC NIELIT Facilitation Center | योग्यता

  • आवेदक एक CSC Vle होना चाहिए
  • CSC Vle के पास NIELIT CCC /MCA / Msc Computer Science / BE/ B.tech/ NIELIT O level/ A level/ C level Qualifier / BCA / PGDCA में से कोई certificate होना चाहिए

Center Required Infrastructure

  • VLE के पास कम से कम 200 Sgft. जगह होनी चाहिए
  • कम से कम 5-10 Computer
  • Internet Connectivity
  • Battery / UPC / Invertor
  • CLASS TEACHING PLACE

Benefits Of CSC NIELIT Faciliation Center / लाभ

  • CSC Vle का CSC Center NIELIT सुविधा केन्द्र बन जायेगा
  • VLE अपने सेण्टर पर NIELIT CCC, BCC, MCC, ECC आदि पढ़ाने के लिए अधिकृत हो जायेंगे
  • VLE अपने सेण्टर के बोर्ड पर NIELIT का लोगो उपयोग कर सकते है!
  •  आपके CSC Center का नाम (CSC + CSC ID) आपके Student के CCC Certificate पर Institute Study Center के स्थान पर दिखाई देगा
  • आप अपने सेण्टर पर पढने वाले बच्चो से अपने हिसाब से शुल्क निर्धारित कर फीस ले सकते है!
  • आप अपने सेण्टर लॉग इन से Student की फीस पेमेंट व एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है
  • CSC Center Login से स्टूडेंट के सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है!

CSC NIELIT Facilitation Center Registration Kaise Kare

CSC के माध्यम से NIELIT Facilitation centre खोलने के लिए आपको अपना Registration Online DIGITAL SEVA PORTAL के माध्यम से कर देना है और उसके बाद आपको कुछ दिनों में आसानी से अप्रूवल मिल जाएगा CSC NIELIT FACILITATION CENTER REGISTRATION KAISE KARE इसकी जानकारी नीचे बताई गई है

  • First of All Visit https://digitalseva.csc.gov.in/ सबसे पहले अपना Digitalseva पोर्टल login करके homepage पर जाए
  • Search NIELIT In Search Box Search 🔍 Box में NIELIT डाल कर SEARCH करे
  • Click On NIELIT Facilitation Center आपको नीचे NIELIT FACILITATION CENTER लिखा दिलाई देना है उस पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको फिर से CSC NIELIT Facilitation Centre के Option पर Click करना है
  • Fill Your CSC ID and Basic Details इस फार्म में आपको अपने CSC CENTER की डिटेल्स ,INFRASTRUTURE और CCC EXAMINATION DETAILS FILL करनी है।
  • Accept Declaration पर टिक कर देना है
  • Make Payment of 8260 using CSC wallet वॉलेट से 8260 रूपए पेमेंट कर देने है
  • in 1 Month You will get Your NEILIT Facilitation Center Details on your Email आवेदन के एक महीने के अन्दर आपकी NIELIT FACITILATION सेंटर की डीटेल्स EMAIL पर प्राप्त होंगी

CSC NEWSLETTER ON CSC NIELIT Facilitation Center

National Institute of Electronics and Information Technology (NIELIT) is an autonomous scientific society that provides higher and professional education through non-formal sector. CSCs can provide Facilitation Center for ACC, BCC, CCC, CCC+ and ECC offered by NIELIT.
VLE qualification:  NIELIT CCC
FEE: Rs. 8050/- (7000/- +Service Tax (15%) 1050/-)


The benefits of NIELIT’s Facilitation Center are:

  • Your CSC will become NIELIT facilitation centre and you can teach the candidates for ACC, BCC, CCC, CCC+ and ECC at your NIELIT center.
  • Your CSC can use NIELIT’s logo.
  • Your center name will appear on the certificates of your candidates.
  • You can charge any amount for study but you have to pay the examination to NIELIT.

CSC Nielit Facilitation Center Registration Procedure:

  1. Visit www.digitalseva.gov.in
  2. Login to Your Ditialseva Portal with USER ID and Password
  3. In Search Box Search Nielit .
  4. Click On Nielit Facitilation Center
  5. Now Click on Nielit Faciliation Center Registration.
  6. Fill the required details and pay the fee through CSC wallet.

How to Open NIELIT Facilitation Center Without CSC बिना CSC सेन्टर कैसे मिल सकता है

अगर आपके पास CSC ID नहीं है और आप CSC Vle नहीं है लेकिन आप NIELIT Facilation Center / NIELIT Exam Center खोलना चाहते है,तो इसके लिए आपको NEILIT Regional Office में संपर्क करना होगा, उनके द्वारा बताए गए सभी मानक को पूरा करने के बाद, Security Fee / Accrediation fee का भुगतान करना होगा! जिसके बाद ही आप NIELIT Faciliation Center के रूप में काम कर पाएंगे! अगर आप आसानी से यह Center पाना चाहते हैं तो CSC ke माध्यम से ही apply करे।

FAQs Related to CSC NIELIT FACILITATION CENTER

Q: CSC NIELIT FACILITATION CENTER KYA HAI ?

Ans: NIELIT और CSC SPV साथ मिलकर अब देश के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले स्टूडेंट को CCC, BCC, ACC, ECC, O level Exam की Study व Exam Prepration अपने गाँव के CSC Center / NIELIT Facilitation Center के माध्यम से करने में सहयोग करेगी ।

Q: CSC NIELIT FACILITATION CENTER कौन खोल सकता है?

Ans: अगर आप एक CSC संचालक है तो आपके लिए यह एक अच्छा अवसर है आप एक सेण्टर खोल कर अपने क्षेत्र के लोगो को डिजिटल साक्षर बनाने में मदद कर सकते है और साथ ही अच्छा पैसा भी कमा सकते है ।

Q: CSC NIELIT FACILITATION CENTER FEE क्या है?

Ans: CSC NIELIT FACILITATION CENTER लेने के लिए 8260 रूपए CSC वॉलेट से कटाने होते हैं।

Q: CSC NIELIT FACILITATION CENTER पर कौन कौन से COURSES की तैयारी करा सकते है ?

Ans: NIELIT के साथ CCC, BCC, ACC, ECC, O level Exam की Study व Exam Prepration अपने गाँव के CSC Center / NIELIT Facilitation Center के माध्यम से कर पाएंगे!

2 thoughts on “CSC NIELIT FaciliTation Center के लिए registration कैसे करे 2023 LATEST SERVICE”

Leave a Comment