Dream11 KYA HAI Dream11 TEAM BANKAR PAISE KAISE KAMAYE 2023

Photo of author

By Anand Pandey

Dream11 KYA HAI Register, Login,Join Contect,Win Money

Dream11 App अगर आप क्रिकेट मैच या अन्य किसी खेल देखने के शौकीन हैं तो आपने DREAM11 का नाम जरूर सुना होगा Dream 11 एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके द्वारा आप खेले जाने वाले मैचों में अपनी खुद की टीम बनाकर के पैसे जीत सकते हैं इस पोस्ट में हम जानेंगे कि dream11 क्या होता है dream11 के द्वारा पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं

अक्सर आपने टीवी पर या मोबाइल फोन में एड्स देखे होंगे जिनमें आपको dream11 का ऐड देखने को मिलता होगा जिसमें आपको बताया जाता है कि आप टीम बनाकर पैसे जीत सकते हैं क्या Dream11 से वाकई पैसा जीता जा सकता है और आप कैसी Strategy अपना करके dream11 से पैसे जीत सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जाएगी।

Also Read: Anurag Dwivedi Dream11 पर Team बनाकर कैसे बने करोड़पति |#Dream11SuccessStories Youtube

Dream 11 क्या है Dream11 KYA HAI

Dream11 एक फेंटेसी ऐप है जिसके द्वारा विभिन्न खेलों जैसे क्रिकेट फुटबाल वालीबाल हाथी कबड्डी आदि जैसे खेलों में खेलने वाले खिलाड़ियों में से अपने द्वारा चुने खिलाड़ियों के माध्यम से एक टीम बनाकर के आप मैच में खिलाड़ियों के द्वारा किए गए प्रदर्शन के अनुरूप पॉइंट्स कमाते हैं और पॉइंट्स के द्वारा dream11 एप पर आपकी रैंकिंग होती है।

आसान भाषा में कहें तो फेंटेसी गेम एक ऐसा प्लेटफार्म होता है जिस पर खेलों में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को चुन करके dream11 उपयोगकर्ता एक अपनी टीम बनाता है जिसमें वह उन खिलाड़ियों को शामिल करता है जो आने वाले मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं उदाहरण के लिए मान लेते हैं जैसे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में क्रिकेट मैच होने वाला है जिसमें 11 11 खिलाड़ी दोनों टीमों से खेलते हैं dream11 अपने उपयोगकर्ताओं को 22 खिलाड़ियों में से ऐसे 11 खिलाड़ी चुनने के लिए कहता है जो उस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं

उपयोगकर्ता ऐसे 11 खिलाड़ियों को चुनकर अपनी एक फेंटेसी टीम बनाता है अगर उसके द्वारा चुने गए खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनको dream11 पॉइंट्स के अनुसार पॉइंट्स दिए जाते हैं और पॉइंट्स के हिसाब से ही आप के द्वारा ज्वाइन किए गए कांटेस्ट में आप की रैंकिंग होती है।

Dream 11 में Points क्या है

Dream11 में चुने गए खिलाड़ियों के प्रदर्शन के हिसाब से आपकी टीम को पॉइंट्स मिलते हैं खेल में आपको अपना Captain और Vice Captain चुनना होता है जिसमे आपको Captain के 2 गुना Points और Vice Captain के 1.5 Points मिलते हैं

Batting Point

  • Run+1
  • Boundary Bonus+1
  • Six Bonus+2
  • Half-Century Bonus+8
  • Century Bonus+16
  • Dismissal for a duck(Batter, Wicket-Keeper, & All-Rounder)-2

Bowling Points

  • Wicket (Excluding Run Out)+25
  • 4 Wicket Bonus+8
  • 5 Wicket Bonus+16
  • Maiden Over

Fielding Points

  • Catch+8
  • Stumping/ Run Out (direct)+12
  • Run Out (Thrower/Catcher)+6/6

DREAM11 App पर account कैसे बनाये | Dream11 Download

Dream11 KYA HAI : सबसे पहले आपको इस लिंक से APP को DOWNLOAD करे CLICK HERE TO DOWNLOAD

App को डाउनलोड करने के बाद Open करे और Register पर click करे

जैसे ही आप Register Button पर क्लिक करते है आपके सामने new Page open होता है। जहाँ सबसे नीचे “Have a Referral code” पर क्लिक करे।

3. अब Register and Play screen open होती है। जहाँ सबसे ऊपर आपको Referral code “PANAN25UV” डालना है फिर अपना mobile number और email address डालकर अपना password Type करें। और REGISTER button पर क्लिक करें।

4. अब जो mobile number अपने डाला था उस पर एक OTP आता है अगर number उसी mobile में है तो OTP अपने आप enter हो जाता है।

5. जैसे ही OTP enter होता है एक screen आती है। जिसमे आपको pick an upcoming match दिखाई देता है। किसी भी मैच को select करें।

6. इसके बाद आपको अपनी Dream11 team select करनी है। जिसमे 1 wicket keeper, 3-5 Batsmen, 1-3 all-Rounders और 3-5 Bowlers select कर सकते है। इसके लिए आपको 100 point दिए जाते है कोई भी 11 players select करने के लिए।

Dream11 KYA HAI

7. अपनी Dream11 team चुने के बाद आपको एक captain और voice captain को select करना पड़ता है। जिसे आप captain select करते है उसके point double और voice captain के 1.5 गुना बढ़ जाते है।

Dream11 KYA HAI

8. इसके बाद आपके सामने contest join करने की list आती है आप जितने रुपये वाला contest join करना चाहते है उसे join कर ले।

9. अगर आप अभी contest join नही करना चाहते या आपके Dream11 में पैसे नही है तो सबसे नीचे Practice match join कर सकते है बिल्कुल फ्री में।

10. अब जिस match को select किया है जैसे ही वह मैच start होता है तो आपके द्वारा चुने गए players जैसे performance करते है उसी के हिसाब से आपका rank increase और decrease होता है इसे भी आप Dream11 में साथ-साथ देख सकते है।

Dream11 पर अच्छी टीम कैसे बनाये

Dream11 पर अच्छी team बनाने के लिए आपको Match और Players की पूरी जानकारी होनी चाहिए साथ ही Pitch Report, Player Battle etc की जानकारी भी अच्छी Team बनाने के लिए ज़रूरी होती है जिसके लिए आप Cricbuzz या Youtube के द्वारा Match Prediction देख सकते है

अगर आपके द्वारा Select किये गये सभी Players अच्छा प्रदर्शन करते है और सारे Players Dream Team में शामिल हो जाते है तो आप 1 करोड़ रुपये तक जीत सकते है इसके लिए आपको Dream11 पर लगभग 49Rs का Contest ज्वाइन करना पड़ता है

FAQS

DREAM11 KYA HAI?
Dream 11 एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके द्वारा आप खेले जाने वाले मैचों में अपनी खुद की टीम बनाकर के पैसे जीत सकते हैं

1 thought on “Dream11 KYA HAI Dream11 TEAM BANKAR PAISE KAISE KAMAYE 2023”

Leave a Comment