Flipkart Se Paise kaise Kamaye | Flipkart Affiliate Program, Register, Sign-in, Flipkart Seller Account
आज के समय में हर कोई ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है और बहुत सारे लोग Online Work करके पैसे कमा भी रहे है इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि Flipkart Se Paise Kaise Kamaye जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के दौर में हर दूसरा व्यक्ति इंटरनेट से किसी न किसी तरीके से पैसा कमा रहा है और मैंने इंटरनेट से पैसे कमाने के 10 तरीके के बारे में पहले ही पोस्ट ने बताया है आज मैं आपको फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए जाते हैं इसके बारे में जानकारी दूंगा तो अगर आप भी Flipkart से पैसे कमाने का तरीका जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें
फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए
Flipkart एक जाना माना ऑनलाइन E-Commerce प्लेटफ़ॉर्म है जिस पर लाखों लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते है Flipkart से पैसे कमाने के दो तरीके हैं
- पहला तरीका है Flipkart Affiliate Program से जुड़ना और फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट का प्रमोशन करके उन्हें Sell करना और कमीशन कमाना
- दूसरा तरीका है Flipkart Seller बनकर अपने प्रोडक्ट को फ्लिपकार्ट पर बेचना।
इस पोस्ट में हम इन दोनों तरीकों से फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए की जानकारी प्रदान करेंगे
Flipkart Affiliate Program क्या है और कैसे Join करके पैसे कमाए
Flipkart Affiliate Program को समझने से पहले हमें समझना होगा कि Affiliate प्रोग्राम क्या होता है बहुत सारी E-Commerce Website जैसे फ्लिपकार्ट ,अमेजॉन ,myntra इत्यादि जिस पर हम एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करते हैं और कंपनी की प्रोडक्ट को एफिलिएट लिंक को अपनी वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम या फेसबुक पर शेयर करते हैं जब भी कोई आपके लिंक से उस Product को खरीदा है तो आपको 2% से लेकर 10% तक का कमीशन दिया जाता है इसी तरह Flipkart Affiliate Program भी काम करता है लेकिन इसके लिए अप्लाई करने से पहले आपके पास एक Blog या Website होना जरूरी है तभी आपको Flipkart Affiliate Program का Approval मिलता है
अगर आप अपना Blog बनाना चाहते है तो जरूर पढ़े Free Blog Website Banakar Paise Kaise Kamaye, Blog बनाकर पैसे कैसे कमाएं? पूरी जानकारी Blogging Tips 2023
Flipkart Affiliate Program ज्वाइन कैसे करें
अगर आप Flipkart Affiliate Program ज्वाइन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे
- सबसे पहले आपको इसलिए affiliate.flipkart.com साइट पर जाना है, होम पेज ओपन होगा यहां पर आपको Join Now For Free पर क्लिक करना है
- जैसे ही आप रजिस्टर पर क्लिक करते हैं आपका एक के सामने एक नया पेज Open हो जाता है जिसमे आपको अपना बायोडाटा Fill कर देना है और आपकी ईमेल आईडी और पासवर्ड आदि Details Fill करके रजिस्टर पर क्लिक कर लेना है
- ईमेल आईडी डालने के बाद आपकी मेल आईडी पर एक वेरिफिकेशन मेल आएगा जिससे आपको क्लिक करना है और इसके बाद आपका नाम, मोबाइल नंबर भरकर Next बटन पर क्लिक करके Save कर देना है
- अगले पेज में Webiste की जानकारी भरनी है जैसे कि URL और पूरे 1 महीने में आपकी Website पर कितने लोग विजिट करते हैं और आपकी Website पर किस विषय से संबंधित जानकारी उपलब्ध है इन सभी जानकारियों को Fill कर देना है
- अगले Step में आपको अपनी पेमेंट की जानकारी भरनी है
- अगले पेज पर आपको अपना फोन नंबर और पेमेंट मोड की जानकारी भरकर संबंधित डॉक्युमेंट्स अपलोड कर देने हैं
- सभी जानकारी को भरने के बाद आपका अकाउंट बन जाता है अब आप अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड द्वारा लॉगइन कर लेना है
अभी आप Flipkart Affiliate Program अकाउंट में Login करके अपनी वेबसाइट के विषय के अनुसार किसी भी फ्लिपकार्ट प्रोडक्ट की Link बना सकते हैं और उसे अपनी वेबसाइट पर डाल सकते हैं ,जब भी कोई आपकी Affiliate Link से उस Product को खरीदेगा तो आपको उसका कमीशन मिलेगा इस तरह से आप Flipkart Affiliate Program से पैसा कमा सकते हैं
Flipkart Seller बन कर पैसे कैसे कमाए
फ्लिपकार्ट एफिलिएट के अलावा फ्लिपकार्ट से फ्लिपकार्ट सेलर बनकर आप पैसे कमा सकते हैं लेकिन Flipkart Seller बनने के लिए आपके पास खुद का प्रोडक्ट होना चाहिए तभी आप उसे फ्लिपकार्ट पर Sell कर पाएंगे
Flipkart Seller कैसे बने
- इसके लिए सबसे पहले आपको Seller.flipkart.com पर जाना है और Register पर क्लिक करना है
- ओपन पेज में आपको अपने मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होता है और रजिस्टर करने के बाद अपनी सभी डिटेल्स भरनी है
- फ्लिपकार्ट सेलर बनने के लिए आपको जीएसटी ,पैन कार्ड ,केवाईसी डॉक्युमेंट्स., बिजनेस रजिस्ट्रेशन के आधार पर सभी जानकारी भरने के बाद आपको रजिस्टर कर देना है
- Registration form Submit कर लेने के बाद फ्लिपकार्ट द्वारा आपके अकाउंट को चेक करके Approve किया जाएगा और फिर आप फ्लिपकार्ट पर अपने प्रोडक्ट को List कर पाएंगे
- इस प्रकार आप Flipkart Seller के माध्यम से अपने प्रोडक्ट को Online बेचकर पैसे कमा सकते हैं
निष्कर्ष
Flipkart Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में हमने दो तरीके बताए हैं हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आपका इस विषय में कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो कैसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें