Google Adsense Approve kaise kare
अगर आप एक नए ब्लॉगर हैं और अपने ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप जानते होंगे कि आपको Blog se paise kamane की शुरुवात करने के लिए Google Adsence पर अकाउंट वेरीफाई करवाना होता है अक्सर नए Blogger का सवाल रहता है कि अपने ब्लॉग वेबसाइट पर Google Adsense Approve kaise kare बहुत सारे ब्लॉगर्स को पहली बार में ऐडसेंस अप्रूवल नहीं मिल पाता है जिसके कारण वह निराश हो जाते हैं और ब्लॉगिंग से पैसे कमाने को झूठ समझ लेते हैं या फिर ब्लागिंग करना छोड़ देते हैं
इस पोस्ट में हम जानेंगे कि एक नया ब्लॉगर (Begginer) अपने ब्लॉग को कैसे गूगल ऐडसेंस के लिए आसानी से कुछ tips follow करके Approve करवा सकता है और Google ads अपनी वेबसाइट पर दिखा कर ऑनलाइन ब्लॉगिंग से पैसे कमाना शुरू कर सकता है
Also Read:
Google Adsense Kya Hai
Google AdSense,ऑनलाइन विज्ञापन Network है जिसके माध्यम से आप अपने blog में विज्ञापन दिखाकर, बिना किसी शुल्क के पैसे कमा सकते है. AdSense की मदद से, अपनी साइट पर आने वाले लोगों को विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. Google AdSense की मदद से, पब्लिशर अपने ऑनलाइन कॉन्टेंट से पैसे कमा सकते हैं.
AdSense आपके कॉन्टेंट और वेबसाइट पर आने वाले लोगों के हिसाब से आपके blog पर विज्ञापनों को प्रदर्शित करता है. विज्ञापन देने वाले जो लोग अपने प्रॉडक्ट का प्रमोशन करना चाहते हैं वे इन विज्ञापनों को बनाते हैं और उनके लिए पैसे चुकाते हैं. विज्ञापन देने वाले लोग, अलग-अलग विज्ञापनों के लिए अलग-अलग पैसे चुकाते हैं, इसलिए इनसे होने वाली कमाई में अंतर होता है.
Google Adsense के लिए Apply कैसे करे
अगर आपके पास एक Blog है और आप AdSense का इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं तोAdSense खाता बनाने के लिए, आपको इन दो चीज़ों की ज़रूरत है:
- Google खाता: सबसे पहले आपके पास एक Google खाता होना चाहिए,अगर आपके पास Google नहीं है, तो आप अपना AdSense खाता बनाते समय Google खाता बना सकते हैं.
- एकदम शुरुआत से तैयार किया गया आपका कॉन्टेंट: इसमें आपकी साइट, ब्लॉग या दूसरा मूल कॉन्टेंट हो सकता है. इसके लिए ज़रूरी है कि आप उस कॉन्टेंट के मालिक हों और वह AdSense कार्यक्रम की नीतियों का पालन करता हो.
Google Adsense Account Signup Steps
- सबसे पहले https://adsense.google.com/start/ पर जाएं.
- इसके बाद शुरू करें पर क्लिक करें.
- अपने Google खाते के साथ साइन इन करें.
- उस साइट का यूआरएल डालें जिस पर आप विज्ञापन दिखाना चाहते हैं.
- आप यह चुन सकते हैं कि AdSense आपके हिसाब से मदद और परफ़ॉर्मेंस के सुझाव भेजे या नहीं.
- अपने पेमेंट का Country और Area Select करे और साथ ही सही Pin Code सबमिट करे जिससे कि बाद में payment के लिए आपके पते पर Verification Details भेजी जा सके
- AdSense नियम और शर्तों की समीक्षा करके उन्हें स्वीकार करें.
- सारी जानकारिया भरने के बाद AdSense का इस्तेमाल शुरू करें पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आप अपने नए AdSense खातेके लिए Signup कर सकते हैं.
Google Adsense Approve Kaise Kare
नया ब्लॉगर जोकि ब्लॉग से पैसे कमाने के उद्देश्य से ब्लागिंग कैरियर शुरू करता है उसके लिए ऐडसेंस से बेहतर और आसान तरीका नहीं होता है, हालांकि गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल इतनी आसानी से नही होता लेकिन इतना कठिन भी नही की हमारे readers, Google adensence account approve ना कर पाए,
अगर आप अपने Blog पर Google Adsense Approve करवाना चाहते है इसके लिए आपको कुछ Basic Tips को follow करना होगा जिसमे कि बेहतर कंटेंट का होना जरूरी है और साथ ही नए bloggers को गूगल ऐडसेंस के पाल्सी के बारे में जानकारी नहीं होती है जिसके कारण गूगल ऐडसेंस रूप कराने में समस्या आती है
अगर आप भी अपने ब्लॉग पर ऐडसेंस ऐड लगाकर पैसे कमाना चाहते हैं और अपना गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है आपको इस आर्टिकल Google Adsense Approve kaise kare में बताए गए टिप्स को फॉलो करना है जिससे आप आसानी से अपना ऐडसेंस अप्रूव करा पाएंगे
Google Adsense Approval करने के लिए Tips
Google Adsense Approve करवाने के लिए आपको अपने वेबसाइट पर कुछ ऐसे Tips को follow करना चाहिए जो की Google Adsense Policy के अनुरूप हो इन टिप्स की मदद से आप आसानी से Blog पर Google Adsense Approve करवा सकते है
#1 – Unique Contents बनाये
जैसा की आप सभी जानते है कि Internet पर बहुत सारी Website / Blog उपलब्ध है जो कि विभिन्न जानकारियों को अपने Article में Publish करते है अगर आप अपने Blog पर आसानी से Google Adsense Approve करवाना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने COntent को दूसरो से अलग और बेहतर बनाना होगा, आपकी साइट का Content बाकी साइटों से Different, Real, और useful होनी चाहिए ताकि users की दिलचस्पी बनी रहे. साथ ही, उनकी Blog पर ज्यादा समय देने और content को पढने में रूचि बनी रहे
#2 – Page Alignment और Layout पर ध्यान दे
Unique COntents बनाने के साथ ही आपके Blog पर बने आपके पेजों का लेआउट Attractive और Navigation easy होना चाहिए. जिससे की वेबसाइट पर आने वाले लोगों को उनकी पसंद की चीज़ें आसानी से मिल जाये
#3- Important Page
Blog / Website पर Adsense account approval लेने के लिए सबसे जरुरी है कि आपके blog पर तीन important page जरूर होने चाहिए। क्योकि इसके बिना adsense approval प्राप्त नही किया जा सकता इसलिए google Guidelines के अनुसार आपके ब्लॉग पर यह तीन पेज होने आवश्यक है।
About us– आपको अपने ब्लॉग में About US का पेज जरूर बनाये और अपने बारे में लिखें ताकि आपके blog पर आने वाले लोग इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सके
Privacy Policy– Google की Privacy Policy के अनुसार अपने blog की Privacy Policy पेज तैयार करना है जिससे कि आपका blog google के हर मापदंडो के अनुसार सही साबित हों इसके लिए आप Privacy Policy Geneator tool का इस्तेमाल भी कर सकते है।
Contact us-आपके blog पर Visit करने वाले जो लोग आपसे Contact करना चाहते है उनके लिए आपको अलग से एक Contact Us पेज बनाना है
#4- CHOOSE A NEECHE/CATEGORY
बहुत सारे नए ब्लॉगर एक गलती करते हैं कि वह कहीं से भी कोई भी जानकारी गूगल से या किसी अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से निकाल कर डाल देते हैं और फिर उनका blog MULTIPLE कैटेगरी BLOG बन जाता है और चूँकि फिर आपका ब्लॉग रैंकिंग में नीचे हो जाता है ,# इसलिए सबसे पहले आपको अपने bLOG के लिए एक Neeche पर काम करने के लिए सोचना होगा Neeche – किसी एक topic पर Tech,Health,Food,Lifestyle,Fashion and Lifestyle,Biography,Internet Money Making Ideas,Business,Entertainment
Category wise ब्लॉग पोस्ट डालने से गूगल आपके ब्लॉक के बारे में समझ जाता है कि ब्लॉक किस कैटेगरी पर आधारित है इससे आपको गूगल ऐडसेंस अप्रूवल जल्दी मिलने की संभावना होती है
#5- Select a supported language
गूगल ऐडसेंस गूगल ऐडसेंस सभी भाषाओं को सपोर्ट नहीं करता है अगर आप इंडिया में हैं तो आप इंग्लिश हिंदी तमिल बंगाली और उर्दू भाषा में ब्लॉक बनाकर गूगल ऐडसेंस अप्रूव करा सकते हैं अगर आप दूसरी इंडियन भाषाओं का प्रयोग अपने ब्लॉक में करते हैं जैसे मराठी तेलुगू कन्नड़ इत्यादि तो इससे आपको गूगल ऐडसेंस अप्रूवल नहीं मिल पाता है आप गूगल ऐडसेंस सपोर्टेड लैंग्वेज को यहां चेक कर सकते हैं
#6- कस्टम डोमेन का उपयोग
कस्टम डोमेन एक प्रकार के दो साइड का नाम होता है कस्टम 2 दिन सभी ब्राउज़र के ऊपर एड्रेस बार में दिखाई देती है अगर आप ब्लॉग स्पॉट पर ब्लॉक बनाते हैं तो उसमें आपकी ब्लॉक के नाम के बाद डॉट blogspot.com लिखा रहता है आप अगर ब्लॉक पार्क में ब्लॉक बना रहे हैं तो आपको अपने ब्लॉग में कस्टम डोमेन का यूज कर सकते हैं इससे गूगल ऐडसेंस अप्रूवल मिलने में सुविधा होती है
हालांकि कस्टम दो नेन का उपयोग कोई आवश्यक नहीं है अगर आप डोमेन खरीदना चाहते हैं तो आप गुड्डी हो स्टडी ग्रास रात जैसे ब्लैक खान से सबसे साइज में डोमेन भाई कर सकते हैं और आप अपनी ब्लॉग स्पॉट ब्लॉक पर कस्टम दो न नेट कर सकते हैं आप चाहे तो डांटती की डांट जी a d xyz जैसे दो नैन का यूज़ सीन लेकर कर सकते हैं
#7- Responsible Template और User friendly Theme का उपयोग करें
Adsense approval के लिए आपको Responsible Template और User friendly Theme का उपयोग करना चाहिए Responsible Template वे होते हैं जो मोबाइल और लैपटॉप में आसानी से Show होते हैं eco-friendly या Responsible Theme वह होते हैं जो स्क्रीन के अनुसार स्केल कर सकते हैं यह सिंपल दिखने में अच्छे और फास्ट लोडिंग के साथ होते हैं अपने Theme को अच्छे से कस्टमाइज करें और जितना हो सके उतना Simple रखें जिससे आपके Blog की लोडिंग स्पीड अच्छी रहेगी इसके साथ ही आप अपने ब्लॉग मेंFevicon Icon और Logo लगाएं और अनावश्यक Widgets का उपयोग ना करें
#8 – Copyright Content से बचें
नए ब्लॉगर शुरुआत में कॉपीराइट कंटेंट यूज कर लेते हैं जिसकी वजह से उन्हें Blog पर गूAdsense approval नहीं मिल पाता है कॉपीराइट कंटेंट वह मटेरियल होता है जो आप दूसरे साइड से कॉपी करके अपने ब्लॉग पर पोस्ट करते हैं कॉपीराइट कंटेंट में किसी दूसरी साइड के Text इमेज वीडियोस आते हैं आप जो भी पोस्ट लिखते हैं वह यूनीक और वर्जिनल होना चाहिए अगर आप लागी में सफल होना चाहते हैं और इससे पैसे कमाना चाहते हैं तो कभी भी कंटेंट को कापी ना करें
आप खुद की इमेज और वीडियो का उपयोग करें कॉपीराइट कंटेंट को गूगल ऐडसेंस रिव्यू में आसानी से पकड़ा जा सकता है जिससे गूगल अनब्लॉक वेबसाइट को ऐडसेंस अप्रूवल नहीं करता है आप पेक्सेल्स.com pixabay.com se रॉयल्टी इमेज फ्री में डाउनलोड करके यूज कर सकते हैं
Google Adsense Approve ना होने के कारण
- Copyright Content का इस्तेमाल
- http का उपयोग
- कॉपीराइट वाले इमेज का उपयोग
- Unsupported Language का उपयोग
- किसी अन्य Add network का इस्तेमाल
- illegal कंटेन्ट ।
FAQS Related To Google Adsense Approval
Q. Google Adsense के लिए कब Apply कर सकते है ?
Ans – Google Adsense के लिए Apply करने से पहले आपको ऊपर बताये गये Google Adsense Approval Requirements को पूरा करना होता है जिसके बाद आप आसानी से कभी भी Google Adsense Approval के लिए Apply कर सकते है
Q. Adsense Approval में कितना समय लगता है?
Ans – Google Adsense का Approval पाने में 1-2 Weeks लगते है, लगभग 7 दिन के अंदर Approval कंफर्म हो जाता है
Q. How to Approve Google AdSense Account with Blogger?
Ans – Blogger और WordPress दोनो पर ही Google AdSense का Approval करने का एक Method है और जो Method मैने इस पोस्ट में बताया है इसके द्वारा आप आसानी से अपना account approve करवा सकते है
Q. Google Adsense Approval Requirements?
Ans – अपने ब्लॉग/वेबसाइट को Adsense के लिए Approve करवाने के लिए आपके Blog की Content की Quality के साथ साथ अन्य कई Requirments होती है जिनके बारे में आपको ऊपर में बताया गया है
Q. How much traffic required for Google AdSense Approval?
Ans – Google AdSense Approval में ट्रॉफिक कोई Important Role Play नही करता है 0 Traffic पर भी आपको Google AdSense Approval मिल सकता है
Q. गूगल ऐडसेंस से पेमेंट कब मिलताहै?
Ans – जब आपके Google Adsense एकाउंट में $100 कंपलिट होता है तब आपको पेमेंट मिलती है
Q. Google Adsense के नियम और शर्ते क्या है?
Ans – Google Adsense के नियम व शर्ते हमेशा बदलती रहती है और यह नियम और शर्ते बदले का पूरा अधिकार गूगल अपने पास रखता है जो बिना कोई नोटिस कभी भी बदल सकती है जिसकी जानकारी बाद में यहाँ Google Adsense देता रहता है।