#Permanent DRIVING LICENCE APPLY ONLINE
जैसा कि आप सभी जानते हैं की कोई भी वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता होती है और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर आपके ऊपर चालान भी हो सकता है और इसके साथ ही गाड़ी का एक्सीडेंट होने पर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस ना होने की स्थिति में आप पर भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है और जेल भी हो सकती है इसलिए सभी व्यक्ति जो कि किसी भी प्रकार का वाहन चला रहे हैं उन सब को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना अनिवार्य होता है
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको DRIVING LICNCE PORTAL पर ऑनलाइन करना पड़ता है ,ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से पूर्व आपके पास लर्निंग लाइसेंस होना चाहिए LEARNING LICENCE कैसे बनवाये इसकी प्रक्रिया आप यंहा क्लिक करके देख सकते है
अगर आपके पास लर्निंग लाइसेंस है और आप परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं इस पोस्ट में परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बताया गया है
परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- Learning licence
- Aadhar card
- Marksheet or PAN card
FEE STRUCTURE FOR DRIVING LICENCE
PERMANENT DRIVING LICENCE FEE | 1000 RS |
LEARNING LICENCE FEE | 200 RSFOR 1 VEHILCE 350 FOR (LMV+TWO WHEELER) |
DRIVING LICENCE RENEWAL | 400 RS |
DUPLICATE DRIVING LICENCE | 600 RS |
Permanent DRIVING LICENCE APPLY कैसे करे
DRIVING LICENCE के लिए ONLINE आवेदन करने के लिए आपके पास लर्निंग लाइसेंस होना चाहिए अगर आपके पास LEARNING LICENCE है तो आप नीचे बताये गये STEPS को FOLLOW करके DRIVING LICENCE के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है :-
- सबसे पहले आपको परिवहन विभाग के Sarthi portal पर जाना होगा
- इसके बाद आपको अपना राज्य SELECT करना है
- होमपेज पर आपको APPLY FOR DRIVING LICENCE का ऑप्शन दिखाई देगा पर आपको इस क्लिक करना है
- अगले पेज पर आपको APPLICATION SUBMISSION INSTRUCTION दिखाई देंगी जिसे पढ़ने के बाद आपको CONTINUE पर क्लिक करना है
- अगले पेज पर आपको अपना LEARNING LICENCE NO और DATE OF BIRTH ENTER करके OK पर क्लिक करना है
- अभी आपके LEARNING LICENCE की सारी DETAILS आपको SHOW होंगी जिसे आपको check कर लेना है और SUBMIT पर क्लिक कर देना है
- आपको DRIVING LICENCE की ACKNOWLEDGEMENT RECEIPT PRINT कर लेना है और फिर NEXT पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको अपने DOCUMENTS अपलोड करने है और NEXT पर क्लिक कर देना है
- FEE payment पेज पर जाकर FEE PAYMENT किसी भी ऑनलाइन माध्यम जैसे DEBIT CARD/CREDIT CARD/NETBANKING से कर देना है और PAYMENT RECIPT प्रिंट कर लेना है
- अभी फिर से APPLICATION STATUS पर जाकर आपको अपना अपॉइंटमेंट बुक करना है और सारे फॉर्म्स को प्रिंट करना है
- इसके बाद सारे फॉर्म और DOCUMETS के साथ आपको मिले DATE पर RTO OFFICE में जाना होगा
- RTO OFFICE में आपके BIOMATRIC लिए जायेंगे और TEST लिया जायेगा
- इसके बाद आपका DRIVING LICENCE जारी कर दिया जायेगा
- ड्राइविंग लाइसेंस आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है इसके साथ ही आपका DRIVING LICENCE पोस्ट ऑफिस द्वारा प्रिंट होकर आपके ADRESS पर भेज दिया जायेगा
FAQS RELATED TO DRIVING LICENCE ONLINE
Q: How To apply for driving Licence? ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करे?
Ans: Driving Licence is an essential document, You have to follow given steps to apply for Driving Licence. Visit https://sarathi.parivahan.gov.in/ portal , Select Apply Driving Licence , Enter Learning Licence Number and DOB, Fill Details, Upload documents ,make fee payment and Book appoinment.
Q: What is the Fee for Driving Licence? ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कितनी फीस लगती है ?
Ans: You have to Pay Driving Licence Fee online, For Learning Licence 200 Rs (For 1 vehicle),350 Rs (For 2 vehicle types, For Permanent Driving Licence you have to pay 1000Rs.
Q: What documents are required to apply for Driving Licence? ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन की फीस क्या पड़ती है ?
Ans: To apply for Driving licence you should have Address Proof (Aadhar Card)and Date of Birth proof (Marksheet or Pan Card).
Q: Can I make my Driving Licence Online form Home? क्या घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते है ?
Ans: You can get your Learning Licence from Home by appling Faceless Learning Licence, but you have to visit you RTO office for Permanent Driving Licence.
Q: What is the validity of Driving Licence? ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता क्या होती है ?
Ans: The validy of Learning Licence is 6 months, and the validity of Permanent Driving Licence is 15 Years from the date of Issue.
Q: What are the Steps to Apply for Driving Licence? ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के क्या स्टेप्स है ?
Ans: You can apply for Driving Licence onlince by following given steps in my Post How to Apply for driving Licence.