#HOW TO MAKE TABLE IN MS WORD IN HINDI: इस पोस्ट में हम जानने वाले है कि कैसे हम बिना माउस को छुए या फिर बिना माउस का इस्तेमाल किये , MS WORD में TABLE, CREATE कर सकते है, अगर आप टाइपिंग या OFFICIAL कामो के लिए MS- OFFICE के MS WORD प्रोग्राम का प्रयोग दैनिक रूप से करते है तो आपको MS WORD में TABLE बनाने की आवश्यकता जरूर पड़ती होगी और आप SIMPLY माउस से नीचे बताये गये STEPS से TABLE CREATE कर लेते होंगे
MS WORD में TABLE कैसे बनाये | HOW TO MAKE TABLE IN MS WORD IN HINDI
MS WORD में TABLE CRATE करने के लिए आपको नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करना है –
- सबसे पहले MENU BAR के INSERT SECTION में जाए
- INSERT सेक्शन में TABLE के OPTION पर क्लिक करे

- INSERT TABLE के OPTION पर क्लिक करे
- आपको एक DILOUGE BOX दिखाई देगा जिसमे आपको RAWs एंड COLUMNS की संख्या enter करनी है और OK button पर क्लिक करना है
- आपकी TABLE बन चुकी है
इस प्रकार उपरोक्त स्टेप्स के द्वारा से आप बहुत ही आसानी से TABLE CREATE कर सकते है
MS WORD में बिना MOUSE , TABLE कैसे बनाए
अब हम मान लेते है की हमारा MOUSE काम नहीं कर रहा है या हम बिना माउस को छुए TABLE बनाना चाहते है तो ये काम कैसे करेंगे वो भी बहुत ही जल्दी और आसानी से????
MOUSE की मदद से तो लगभग सभी लोग TABLE बनाना जानते होगे लेकिन क्या आप जानते है कि आप बिना MOUSE का USE किए MS WORD ME TABLE बना सकते है , वो कैसे ??
तो अगर आप भी माउस का उपयोग किए बगैर MS WORD में TABLE बनाना चाहते है तो नीचे बताये गये स्टेप्स को follow करे
MS WORD में बिना MOUSE , TABLE बनाने के स्टेप्स-
STEP 1-आपको MS WORD को open करना है और WORKING AREA में PLUS SIGN( + ) ENTER करना है
STEP 2-इसके बाद जितना SPACE का आपको TABLE चाहिए उतने SPACE के लिए HYPHEN ( ———) TYPE करके उसके बाद फिर से PLUS SIGN ( + ) लगा देना है और इसके बाद ENTER BUTTON दबा देना है
STEP 3– आपका TABLE बन चुका है , आपको बस देखना है
आप +————–+—————+—————-+ यानी कि ‘+’ और ‘-‘ SIGN को कई बार USE करके कई ROWS और COLUMNS एक साथ बना सकते है
निष्कर्ष :- इस आर्टिकल में हमने जाना कि MS WORD ME TABLE KAISE BANAYE और इसके साथ ही हमने सीखा कि कैसे हम बिना माउस का USE किये MS WORD में TABLE कैसे बना सकते है
ऐसे ही शानदार TIPS और TRICKS के लिए हमारे BLOG को BOOKMARK कर लें