How to Print Any Webpage in Google Chrome Simple Trick

Photo of author

By Anand Pandey

How to Print any webpage in google chrome | print any page in google chrome in hindi | सीखे कंप्यूटर आसानी से

अगर आप web browsing का इस्तेमाल google chrome पर कर रहे है और आपको किसी webpage को प्रिंट करना हो तो इसके लिए हमें क्या करना होगा जिससे की हमारा webpage या तो printer द्वारा print हो जाये या फिर हम चाहे तो उसे एक pdf फाइल के रूप में सेव करके रख लें जिससे की बाद में हम उसे आसानी से देख सके या पढ़ सके

यह भी जाने :

अगर आपको भी ऐसे किसी भी webpage, website या फिर किसी blog के उपयोगी post को अपने मोबाइल में pdf की तरह save करके रखना चाहते है तो इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कैसे किसी webpage को बड़ी ही आसानी से पेज को print या pdf के रूप में save करके रख सकते है

How to Print Any Webpage in Google Chrome

  • इसके लिए हमे सबसे पहले किसी भी webpage को open करना है जिसे हम print करना चाहते है उदाहरण के लिए मैं अपने ही ब्लॉग के एक webpost को open करता हूँ जिसमे अपना खुद का Blog बनाकर पैसे कमाने की जानकारी दी गयी है
  • अभी हमे यह पेज प्रिंट करना है या Pdf file में save करना है तो इसके लिए हमें Menu में जाकर Print button पर क्लिक करना है जिसके बाद हमे एक print option मेनू ओपन होगा
  • अभी हम Destination में अपने Printer को select करके इसे प्रिंट कर सकते हैं या Save as PDF को select करके इसे pdf format में save कर सकते हैं

Shotcut trick:-

किसी भी वेबपेज को open करे – ctrl+p एक साथ दबाएं – Destination में जाकर अपना प्रिन्टर select करके print कर लें या save as PDF विकल्प select करके webpage pdf format में सेव कर लें।

इस तरह बहुत ही आसानी से हम किसी भी वेबपेज को print या save कर सकते हैं अगर जानकारी पसंद आई हो तो हमें Subscribe करे हमारी नई पोस्ट सीधे अपने email box में पाएं और सीखते रहें

faq’s

q: किसी webpage को pdf में कैसे save करे?

and: किसी भी webpage को pdf format में save करने के लिए आपको ctrl+p button को press करना है इसके बाद आपके सामने एक print panel open हो जायेगा जिसमे आपको destination section में save as pdf को सेलेक्ट करना है और इसके बाद save पर click कर देना है और file का नाम enter करके आप इस save कर सकते है

q: क्या webpage को print या pdf में save कर सकते है ?

ans: जी हाँ आप इस किसी भी webpage को print या pdf format में save कर सकते है जिसकी प्रकिया आपको इस पोस्ट How to Print Any Webpage in Google Chrome में बताई गयी है

Leave a Comment