आखिर कौन है महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री | Mahraj Dheerendra Shatri Bageshwar Dham 2025

Photo of author

By Anand Pandey

Mahraj Dheerendra Shatri Bageshwar Dham

मध्य प्रदेश में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर महाराज धीरेन्द्रशास्त्री अपने चमत्कारों के लिए देश ही नहीं विदेशों में भी काफी ज्यादा प्रचलित हैं।वर्तमान समय में सोशल मीडिया तथा लगभग सभी मीडिया चैनलों पर बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री काफी चर्चा में है, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर नागपुर में अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया गया है जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनके चर्चे छाए हुए हैं तथा उनके पक्ष और विपक्ष में कई लोग अपनी बात रख चुके हैं।

बागेश्वर धाम में दरबार लगाने वाले पंडित धीरेन शास्त्री जी की सबसे खास बात यह है कि वह अपने भक्तों की मन की बात बिना बताए जान जाते हैं लोगों का मानना है कि उन पर हनुमान जी की असीम कृपा है जिसकी वजह से वह भक्तों की परेशानियों को उनके बिना बताए ही जान लेते हैं आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कौन हैं तथा किस लिए व सोशल मीडिया और न्यूज़ चैनल्स पर इतने छाए हुए हैं।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कौन हैं

Mahraj Dheerendra Shatri Bageshwar Dham बागेश्वर धाम सरकार के नाम से जाने जाने वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का जन्म मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ागंजगांव में हुआ था इसी स्थान पर एक प्राचीन मंदिर बागेश्वर धाम स्थित है जहां पर उनका दरबार लगता है उनके पिताजी का नाम रामकृपाल गर्ग है इनके पिताजी भी एक कथावाचक थे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी अपने दादा जी को गुरु मानते हैं ऐसा मानना है कि वह भी दरबार लगाते थे और लोगों की मन की बात जान लेते थे उस समय भी लोग इसी तरह से अर्जी लगाते थे धीरेंद्र भी अपने दादा और पिता के साथ बचपन से ही कथा वाचन किया करते थे।

NameMr. Dhirendra Krishna Shastri
DOB ( Date of Birth )07/04/1996
NationalityIndian
StateMadhyapradesh
DistrictChhatarpur (M.P)
Home TownGada
Father NameRam Karpal Garg
Mother NameSaroj Garg
Grandfather NameBhagwan Das Garg
EducationBA
ReligionHindu
Offical Websitehttps://bageshwardham.co.in/

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का दावा

बागेशर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री जी का दावा है कि वह अपने दरबार में आने वाले सभी भक्तों की समस्याएं बिना कहे जान लेते हैं और उनका समाधान भी बता देते हैं उनका कहना है कि यह ध्यान विधि का नतीजा है जो सनातन धर्म की सदियों पुरानी परंपरा है।

धीरेंद्र कृष्ण जी की शिक्षा

धीरेन्द्र शास्त्री जी ने अपनी प्रारंभिक परीक्षा गांव के सरकारी स्कूल से प्राप्त की है तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा शहर से पूरी की है धीरेंद्र शास्त्री जी ने कला वर्ग से स्नातक किया है इसके बाद उन्होंने अपना जीवन समाज को समर्पित कर दिया है मानव सेवा को उन्होंने अपने जीवन का प्रमुख लक्ष्य बनाया है।

**साल 2022 में धीरेंद्र शास्त्री जी को 3 पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है जून 2022 में ब्रिटेन दौरे पर उन्हें संत शिरोमणि ,वर्ल्ड बुक ऑफ लंदन ,वर्ल्ड बुक ऑफ यूरोप नामक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया**

बागेश्वर धाम तथा महाराज धीरेन्द्र शास्त्री जी चर्चा में क्यों है?

नागपुर की एक संस्था ने धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए केस दरवाजा दर्ज करवाया है संस्था का कहना है की अगर वह अपनी शक्तियों को सार्वजनिक रूप से साबित नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए।

बागेश्वर धाम क्या है?

बागेश्वर धाम मंदिर मध्य प्रदेश के सुप्रसिद्ध मंदिर है जहां पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपना दरबार लगाते हैं या धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गंगा गांव में स्थित है जो प्रभु श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी को समर्पित है।

बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने के तरीका

जो भी श्रद्धालु बागेश्वर धाम पहुंचते हैं उन्हें सबसे पहले बाबा के दरबार में रजिस्ट्रेशन करवाना होता है जिसके बाद उन्हें टोकन दिया जाता है रजिस्ट्रेशन के दौरान श्रद्धालुओं से उनका मोबाइल नंबर और नाम पता इत्यादि लिया जाता है इसके बाद अपनी समस्याओं को मन में दोहराते हुए मंदिर के 21 बार परिक्रमा करते हैं कहा जाता है कि यहां अलौकिक शक्तियां निवास करती हैं जो श्रद्धालुओं की मदद करते हैं दरबार का समय मंगलवार और शनिवार होता है।

Also Read: मकर संक्रांति पर निबंध। क्यों मनाया जाता है मकर संक्रांति का त्यौहार?

Mahraj Dheerendra Shatri Bageshwar Dham

FAQs:

Q:बागेश्वर धाम क्या है और यह कहाँ है ? 
Ans: बागेश्वर धाम मंदिर मध्य प्रदेश के सुप्रसिद्ध मंदिर है,जो प्रभु श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी को समर्पित है ,बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के ग्राम गढ़ागंज ,जिला छतरपुर में पड़ता है।

Q:पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की शिक्षा क्या है
Ans:धीरेंद्र शास्त्री जी ने कला वर्ग से स्नातक किया है ।
धीरेन्द्र शास्त्री की आयु (Dhirendra Krishna Shastri age) कितनी है ?
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी की आयु इस समय (2022 तक ) 26 वर्ष है।
Q:धीरेंद्र शास्त्री जी के पिता का क्या नाम है?
धीरेंद्र शास्त्री जी के पिताजी का नाम रामकृपाल गर्ग है
Q: Bageshwar Dham की Official Website क्या है?
Ans: Bageshwar Dham की Official Website https://bageshwardham.co.in/ है।

1 thought on “आखिर कौन है महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री | Mahraj Dheerendra Shatri Bageshwar Dham 2025”

Leave a Comment