Kyun Geera Share Market 2023 शेयर बाजार की आज की गिरावट

Photo of author

By MANISH TIWARI

Kyun Geera Share Market 2023

आज की गिरावट पर क्या लगता है कि आपके 10-20 हजार रुपये या यूं कहें कि लाख दो लाख रुपये नुकसान के लिए हुआ है, सोचिए कि एशियन पेंट्स या पीडिलाइट जिसकी कम्पनी है उसका 1 % गिरने पर 10-20 हजार करोड़ का नुकसान होता, क्या LIC भी डरती होगी ???

आपको गहराई से डर लगता है क्योंकि आप तैरना नहीं जानते हो, जिस दिन तैरना जान जाओगे उस दिन कितना भी बड़ी गहराई हो कोई फर्क नहीं पड़ता है। यह तो कोई गिरावट नहीं है, कभी बाजार गिरावट दिखाएगी तब देखना है कितने लोग टिक पाते हैं और जो लोग कर्जा लेकर इस बाजार में पैसा लगाते हैं वे सब अवसाद का शिकार हो जाते हैं।

Kyun Geera Share Market

बहुत लोग कर्जा लेकर जो जुगाड़ करते हैं वे बे-मौत मारे जाते हैं। बाजार आपके हिसाब से नहीं चलता है और कभी चलेगा भी नहीं, जो आपको लगता है वैसा भी नहीं होता है। यह बाजार वैसी चीज आपको दिखायेगा जिससे आप गलती करो यह गलती ही आपको दंडित करती है क्योंकि दुनिया का सबसे अच्छा न्यायालय शेयर बाजार है जो बिना किसी भेदभाव के रिवॉर्ड और दण्ड दोनों देता है।

Kyun Geera Share Market 2023

बहुत बिरले लोग होते हैं जो बाजार से मुनाफा लेकर वापस घर ले जाते हैं। आप खुद रिसर्च कर सकते हो। आपके आसपास ऐसे लोग कितने लोग हैं ??? यह जरूर पढ़ना। यदि अपने डीमैट से प्रॉफिट ले जाना है तो पहले सीखिए और इतना सीखिए कि लाख पचास हजार रुपये फीस भी देनी पड़े तो भी सीखिए क्योंकि ज्ञान बहुत बड़ी सम्पत्ति है  अगर आप सीखने वाली क्लासों में नहीं बैठ सकते तो जिन्दगी भर बने रहिये जुआड़ी आप की समझ ही आपको व्यवसाई बनाती है।

Kyun Geera Share Market 2023

आपकी समझ है या अकड़ कि मैं सब जान गया और मैं सब जानता हूं ऐसे लोगों को बाजार चीर हरण के लिए तैयार रहता है इसलिए हमेशा सोच समझकर और अच्छी कम्पनी में निवेश करना चाहिए ||||

Also Read :Kyun Geere Adani Ke Share Share Market News 2023

1 thought on “Kyun Geera Share Market 2023 शेयर बाजार की आज की गिरावट”

Leave a Comment