UDYAM REGISTRATION / UDYAM REGISTRATION KAISE KARE
MSME (MICRO, SMALL, MEDIUM ENTERPRISES) भारत सरकार द्वारा देश के आर्थिक विकास में योगदान देने वाले सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम व्यवसाय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी वर्ग के व्यापारियों के लिए एक मंत्रिमंडल का गठन किया गया है जिसका नाम है ‘सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय’ भारत सरकार ने MSME के अंतर्गत उद्योग आधार योजना की शुरुआत की थी जिसका नाम अब UDYAM REGISTRATION कर दिया गया है अगर आप उद्यमी हैं तो MSME की रजिस्ट्रेशन करवाना आपके लिए काफी लाभदायक हो सकता , है जिससे आपको कई सारे फायदे मिलते हैं जैसे कि बैंक लोन लेने में जीएसटी बनवाने में या फिर कोई भी सरकार का लाभ लेने के लिए।
इस पोस्ट में हम उद्यम या उद्योग आधार क्या है इसके क्या फायदे हैं और इसको बनवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे कृपया पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

MSME UDYOG/UDYAM AADHAR क्या है?
केंद्र सरकार द्वारा थोक व खुदरा व्यापारियों के उद्यम को प्रोत्साहित करने के लिए उद्यम रजिस्ट्रेशन का पोर्टल शुरू किया है जिस पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम सेक्टर में आने वाले सभी उद्यमी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं जिसके द्वारा व्यापारियों को कई लाभ मिलते हैं जैसे कि बैंक से लोन ,ओवरड्राफ्ट पर छूट, आयकर में छूट, बिजली के बिलों में छूट आदि
इसके लिए व्यापारियों को उद्यम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा UDYAM PORTAL इनकम टैक्स और जीएसटी सिस्टम से जुड़ा हुआ है जिससे आधार नंबर और पैन नंबर भरने पर यह अपने आप इनकम टैक्स और जीएसटी से जुड़ी हुई DETAILS ले लेता है इस पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कारोबारियों को सिर्फ आधार नंबर की जरूरत पड़ती है रजिस्ट्रेशन करने के बाद MSME के परमानेंट रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ एक सर्टिफिकेट दिया जाता है
UDYAM REGISTRATION के लाभ | UDYAM REGISTRATION BENEFITS
- The business owner can avail octroi and tax concession in states laws as applicable.
- Claim stamp duty and registration fees waiver.
- Exemption of 1% interest rate on Overdraft.
- Can avail subsidy from NSIC and credit ratings & Eligible for IPS subsidy.
- Reimbursement on the payment made for obtaining the ISO certificate.
- Reservation of products for exclusive manufacturing by MSME and SSI.
- Avail Excise Exemption Scheme.
- Avail exemption while applying for government tenders.
- Exemption under direct tax laws.
- Enjoy easy bank mortgages and Bank Business Loans
- Bank loans become cheaper as the interest rate is very low (Up to 1.5% lower than interest on regular loans
- Becomes easy to get licenses, approvals and registrations, irrespective of field of business as business registered under Udyam are given higher preference for government license and certification.
- Registered Udyams gets tariff subsidies and tax and capital subsidies
- Interest rate Subsidy on Bank loans
- Protection against delayed payments, against material/services supplied
- Ease of obtaining registrations, licenses, and approvals.
- MSME Registered entity gets eligible for CLCSS (credit linked capital subsidy scheme)
- Subsidy is available for Patent registration
- Industrial Promotion Subsidy (IPS) Subsidy Eligibility
- One can avail 100% Collateral Free loans from all banks
- Special consideration on International Trade fairs
- Bar Code Registration Subsidy
- Waiver in Security Deposit in Government Tenders and Departments
- Concession in Electricity bills
1. व्यवसाय के मालिक लागू होने वाले राज्यों के कानूनों में चुंगी और कर रियायत का लाभ उठा सकते हैं। 2. स्टांप शुल्क और पंजीकरण शुल्क छूट का दावा करें। 3. ओवरड्राफ्ट पर 1% ब्याज दर की छूट। 4. NSIC से सब्सिडी और क्रेडिट रेटिंग प्राप्त कर सकते हैं और IPS सब्सिडी के लिए पात्र हैं। 5. आईएसओ प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए किए गए भुगतान पर प्रतिपूर्ति। 6. एमएसएमई और एसएसआई द्वारा विशिष्ट विनिर्माण के लिए उत्पादों का आरक्षण। 7. उत्पाद शुल्क छूट योजना का लाभ उठाएं। 8. सरकारी निविदाओं के लिए आवेदन करते समय छूट का लाभ उठाएं। 9. प्रत्यक्ष कर कानूनों के तहत छूट। 10. आसान बैंक गिरवी और बैंक व्यवसाय ऋण का आनंद लें 11. बैंक ऋण सस्ता हो जाता है क्योंकि ब्याज दर बहुत कम होती है (नियमित ऋण पर ब्याज की तुलना में 1.5% तक कम) 12. व्यवसाय के किसी भी क्षेत्र में लाइसेंस, अनुमोदन और पंजीकरण प्राप्त करना आसान हो जाता है क्योंकि उद्यम के तहत पंजीकृत व्यवसाय को सरकारी लाइसेंस और प्रमाणन के लिए उच्च प्राथमिकता दी जाती है। 13. पंजीकृत उपक्रमों को टैरिफ सब्सिडी और टैक्स और पूंजीगत सब्सिडी मिलती है 14. बैंक ऋण पर ब्याज दर सब्सिडी 15. आपूर्ति की गई सामग्री/सेवाओं के विरुद्ध विलंबित भुगतानों से सुरक्षा 16. पंजीकरण, लाइसेंस और अनुमोदन प्राप्त करने में आसानी। 17. MSME पंजीकृत संस्था CLCSS (क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी स्कीम) के लिए पात्र हो जाती है 18. पेटेंट पंजीकरण के लिए सब्सिडी उपलब्ध है 19. औद्योगिक प्रोत्साहन सब्सिडी (आईपीएस) सब्सिडी पात्रता 20. कोई भी सभी बैंकों से 100% संपार्श्विक मुक्त ऋण प्राप्त कर सकता है 21. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेलों पर विशेष विचार 22. बार कोड रजिस्ट्रेशन सब्सिडी 23. सरकारी निविदाओं और विभागों में सुरक्षा जमा में छूट 24. बिजली बिलों में रियायत
MSME का वर्गीकरण
कोविड-19 के बीच भारत की गिरती अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए भारत सरकार ने देश की कुल जीडीपी का लगभग 10 परसेंट अर्थात 20 लाख करोड़ रुपए की नई योजना की घोषणा की जिसके अंतर्गत ही उद्यम पंजीकरण की योजना की शुरुआत की गई MSME का वर्गीकरण कुल निवेश संयंत्र तथा टर्नओवर के मानदंड पर निम्नलिखित तीन भागों में बांटा गया है
माइक्रो इंटरप्राइजेज इकाइयां– देश के निम्न वर्ग के व्यापारियों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने एक करोड़ की निवेश राशि और 5 करोड़ तक के टर्नओवर वाले उद्यमों को माइक्रो एंटरप्राइज के अंदर रखा है
लघु इकाइयां -ऐसे उद्यम जिनमें 10 करोड़ निवेश किया गया हो और 50 करोड़ तक का टर्नओवर हो लघु उद्योग में शामिल किया गया है
मध्यम उद्यम इकाइयां– 50 करोड़ तक निवेश से 250 करोड़ वाले उद्यम को माध्यम उद्योग में शामिल किया गया है
उद्यम रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड (मोबाइल नंबर से लिंक)
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- उद्यम की DETAILS
UDYAM REGISTRATION कैसे करे | UDYAM REGISTRATION PROCESS
उद्यम रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन की ऑफिशियल पोर्टल https://udyamregistration.gov.in/ पर जाना होगा-
- होम पेज पर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है इसके बाद आधार नंबर और उद्यमी का नाम (आधार के अनुसार) भरकर Validate & Generate OTP पर क्लिक करें

- आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करें इसके बाद VALIDATE पर क्लिक करें

- UDYAM का प्रकार और अपना पैन कार्ड NO FILL करके PAN VALIDATE पर क्लिक कर दें

- इसके बाद UDYAM REGISTRATION का फॉर्म दिखाई देगा जिसमें सभी जरुरी Details जैसे पूरा पता , बैंक डिटेल्स व्यवसाय की जानकारी ,जीएसटी की जानकारी और उद्यम का एन आई सी कोड इत्यादि
- सारी जानकारिया भरकर Submit पर क्लिक करें इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP पुनः प्राप्त होगी जिसे Enter करके SUBMIT कर दे
- इसके पश्चात आपको UDYAM REGISTRATION ACKNOWLEDGEMENT RECEIPT मिलेगी जिसे PRINT करके रख लेना है

- MINIMUM 3 DAYS से 7 DAYS तो में आपका UDYAM REGISTRATION विभाग द्वारा वेरीफाई कर दिया जाएगा जिसके बाद अपना आधार रजिस्ट्रेशन UDYAM REGISTRATION की साईट से डाउनलोड कर सकते हैं।
UDYAM REGISTRATION सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें | UDYAM CERTIFICATE DOWNLOAD
- उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको उद्यम रजिस्ट्रेशन की वेबसाइट पर जाना है
- जहां पर आपको प्रिंट एंड वेरीफाई सेक्शन में प्रिंट उद्यम सर्टिफिकेट का ऑप्शन दिखाई देगा

- इस पर क्लिक करके आपको अपना उद्यम रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर जो कि आपने आवेदन करते समय दिया था इंटर करना है
- जिस पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगी उसे फिल करके इंटर करने पर आपको आपका उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड होगा जिसे आप प्रिंट करके अपने पास रख सकते हैं
ALSO READ:
New aadhar card apply नया आधार कार्ड कैसे बनवाये? Aadhar Card Enrollment Full Process 2023 How to Update Aadhar Card Online? Aadhar Online Update कैसे करे? Full Process In Hindi 2023
अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आई हो तो कृपया इस पोस्ट को शेयर जरूर करे किसी समस्या की जानकारी के लिए COMMENT BOX में comment करे
FAQs
Q:UDYAM REGISTRATION उद्यम रजिस्ट्रेशन की फीस क्या पड़ती है ?
ANS: UDYAM REGISTRATION निशुल्क होता है जिसे आप उद्यम रजिस्ट्रेशन की वेबसाइट https://udyamregistration.gov.in/ से ऑनलाइन कर सकते हैं
Q: UDYAM CERTIFICATE उद्यम सर्टिफिकेट कैसे बनता है ?
ANS: कोई भी उद्यमी जोल सूक्ष्म लघु और मध्यम व्यवसाय स्थापित करना चाहता है वह उद्यम पंजीकरण पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण के द्वारा अपना उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बनवा सकता है
Q:UDYAM CERTIFICATE उद्यम सर्टिफिकेट बनने में कितना समय लगता है ?
ANS: उद्यम पंजीकरण करने के बाद लगभग 1 हफ्ते के समय में आप का उद्यम सर्टिफिकेट जारी हो जाता है
Q: UDYAM REGISTRATION के क्या फायदे हैं ?
ANS: UDYAM REGISTRATION के द्वारा उद्यमी को बैंकों से लोन लेने जीएसटी में छूट बिजली के बिलों में छूट जैसी कई लाभ प्राप्त होते हैं
2 thoughts on “MSME UDYAM CERTIFICATE क्या है|इसके लाभ और NEW UDYAM REGISTRATION की प्रक्रिया 2023”