UP SCHOLARSHIP STATUS 2023,PFMS STATUS कैसे चेक करें ?

Photo of author

By Anand Pandey

UP SCHOLARSHIP STATUS 2023, RENEWAL STUDENT STATUS ,PFMS STATUS | STATUS कैसे करें चेक?

उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति 2023 हेतु आवेदन करने वाले सभी छात्र अपना Scholarship Status चेक कर सकते हैं जिन छात्रों ने Scholarship Session 2022-2023 के लिए आनलाइन आवेदन किया था उन सबका फार्म NIC द्वारा Verify होना शुरू हो गया है सभी छात्र UP Scholarship की वेबसाइट से अपने आवेदन की स्थिति को Check कर सकते हैं

इस पोस्ट द्वारा के माध्यम से हम जानेंगे की आप ऑनलाइन Scholarship की Official Website से अपना UP Scholarship Status कैसे चेक कर सकते हैं और साथ ही PFMS की website से अपने बैंक खाते में भुगतान की स्थिति कैसे चेक कर सकते हैं?

UPSCHOLARSHIP योजना

यूपी सरकार ने राज्य के सभी छात्रों को छात्रवृत्ति का अवसर प्रदान किया है, जो अधिकारियों द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं। यूपी स्कॉलरशिप उत्तर प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी योजना है जो राज्य के छात्रों को प्रेरणा और वित्तीय सहायता प्रदान करती है। उत्तर प्रदेश सरकार सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी श्रेणियों और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के मेधावी छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति प्रदान करती है।

UP SCHOLARSHIP STATUS 2023 कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक website https://scholarship.up.gov.in/ पर जाना है।
  • इसके बाद Student Section में जाकर Fresh Login या Renewal Login में जाकर कक्षा 9 व 10 के लिए Prematric Student Login कक्षा 11 व 12 के लिए Intermediate Student Login इससे आगे की Classes के लिए Postmatric Student Login और उत्तर प्रदेश से बाहर किसी अन्य राज्य में पढ़ने वाले Students Postmatric Other States Student Login में से अपने द्वारा किए गए Cousre को select करना है।
  • इसके बाद अपना Registration No, जन्मतिथि और पासवर्ड डाल कर Submit कर देना है।
  • Login होने के बाद Check Status पर click करके आप अपने फार्म की स्थिति देख सकते हैं।

UP Scholarship Status 2023 चेक करने के लिए महत्वपूर्ण DIRECT LINKS:

Pre Matric (9th,10th) Scholarship Status
(Fresh Candidate)
https://scholarship.up.gov.in/LoginStudentPreFresh.aspx
Pre Matric (09th, 10th) Scholarship Status
(Renewal Candidate)
https://scholarship.up.gov.in/LoginStudentPreRenew.aspx
Intermediate (11th, 12th) Scholarship Status
(Fresh Candidate)
https://scholarship.up.gov.in/LoginStudentPostInter.aspx
https://scholarship.up.gov.in/LoginStudentPostRenewInter.aspx
Post Matric Other Than Intermediate Scholarship Status
(Fresh Candidate)
https://scholarship.up.gov.in/LoginStudentPost.aspx
Post Matric Other Than Intermediate Scholarship Status
(Renewal Candidate)
https://scholarship.up.gov.in/LoginStudentPostRenew.aspx

PFMS क्या है

सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) एक ऐसी सुविधा है, जो NCPI के माध्यम से डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर का कार्य करती है, इसकी मदद से स्कॉलरशिप की राशि डायरेक्ट छात्रों के बैंक में ट्रांसफर की जाती है, इसकी मदद से किसी भी बिचौलिए के आने का मौका नहीं ,मिलता है, तथा छात्रों को उनके शुल्क का भुगतान कर दिया जाता है.

PFMS द्वारा UPScholarship Status 2023 कैसे चेक करें

  • सबसे पहले PFMS साइट https://pfms.nic.in पर जाएं।
    भुगतान की स्थिति के विकल्प पर क्लिक करें।
    अपने Bank के नाम के 3 अक्षर डालकर अपना बैंक Select करें
    अपना Account No दर्ज करे ओर Captcha code डाल कर Send OTP to Registered Mobile No पर click करे
  • बैंक में जुड़े Mobile No पर प्राप्त OTP डाल कर Submit कर दें
  • यदि आपके द्वारा दिया गया विवरण सही है और आपकी Scholarship जारी कर दी गई है तो Payment Status दिखाई देगा।
  • यदि Data सही नहीं है या Scholarship जारी नही किया गया है तो यह “No Record Found ” दिखाएगा

ऊपर बताए गए तरीकों से आप अपने UP Scholarship STATUS 2023 की स्थिति Check कर सकते हैं। आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट द्वारा अपनी राय ज़रूर दें

Also Read: PMKISAN 13th KIST Kab aayegi? क्या अगली किस्त के लिए EKYC जरुरी है? 2023 (www.pmkisan.gov.in)

Leave a Comment